सामना संवाददाता / मुंबई
जम्मू-काश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दो दिन पहले एक साक्षात्कार में पुलवामा हमले पर केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया था। उनके आरोप से देश की राजनीति में खलबली मच गई है। इस बीच मलिक के आरोप पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे के एक कार्यक्रम में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अपने सैनिकों की रक्षा करने की जिम्मेदारी केंद्र की भाजपा सरकार की है। परंतु यह सरकार जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है इसलिए मोदी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है, ऐसे शब्दों में शरद पवार ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कश्मीर के पुलवामा में हमारे ४० जवान शहीद हुए। उस समय सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। वे भाजपा की विचारधारा के थे। भाजपा ने उनकी नियुक्ति की थी। अब राज्यपाल का कार्यकाल पूरा होने के बाद वह सही परिस्थिति बता रहे हैं। हमारी सेना को समय पर विमान और आवश्यक सामग्री उपलब्ध नहीं कराने के कारण यह घटना घटी। साथ ही प्रधानमंत्री ने उनसे इस मुद्दे पर चुप रहने को कहा था। मलिक ने जो कहा वह सत्य परिस्थिति थी, ऐसा शरद पवार ने कहा।
सत्यपाल ने क्या लगाए थे आरोप!
पुलवामा हमले को लेकर सत्यपाल मलिक ने गंभीर आरोप लगाए थे। ‘पुलवामा हमले से पहले, सीआरपीएफ ने विमान की मांग की थी, जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इनकार कर दिया। उसके बाद उसी शाम मेरी प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा हुई। पुलवामा हमला अपनी गलती की वजह से हुआ, लेकिन उन्होंने मुझे चुप रहने के लिए कहा।’ ऐसा मलिक ने अपने साक्षात्कार में कहा था।