मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद! ....भाजपा के जिला मंत्री के बेटे...

यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद! ….भाजपा के जिला मंत्री के बेटे पर सरेआम बम से हमला

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतिसंवेदनशील जिला बना प्रयागराज यूपी पुलिस के राडार पर है। दो इनकाउंटर और दिन रात अपराधियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलने के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।  गुरुवार की शाम को प्रयागराज में आवास विकास कालोनी योजना तीन थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन में देर शाम बाइक सवार युवकों ने भाजपा जिला मंत्री व महिला प्रधान पुत्र पर बमबारी कर जानलेवा हमला किया। बाइक सवार युवकों द्वारा सफारी गाड़ी के भीतर बैठे प्रधान पुत्र पर बमबाजी करने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जबकि बमबाजी करने के बाद हमलावर युवक आसानी से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश की। बाद में भुक्तभोगी की तहरीर पर आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया। बमबाजी करनेवाले युवकों में मुख्य आरोपी पुलिस विभाग में तैनात दीवान का मनबढ़ बेटा बताया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। मौके पर भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया था। गंगापार के सहसो विकास खंड के थानापुर ग्रामसभा की महिला प्रधान विजयलक्ष्मी सिंह चंदेल झूंसी की आवास विकास कालोनी में रहती हैं। विजयलक्ष्मी इस वक्त भाजपा की जिला मंत्री भी हैं। विजयलक्ष्मी का बेटा विधान सिंह बृहस्पतिवार की देर शाम तकरीबन आठ बजे अपनी मौसी के बेटे से मिलने उसके घर सेक्टर तीन में टाटा सफारी गाड़ी से गया था। वह गाड़ी में बैठकर अपने दोस्त प्रांशु यादव के साथ मौसी के बेटे का इंतजार कर रहा था। तभी दो बाइक से चार युवक वहां पहुंचे।

चारों युवकों ने गमछे से मुंह बांध रखा था। पहले चारों युवक बाइक से टाटा सफारी से आगे गए। कुछ दूर जाने के बाद बाइक मोड़ी और वापस लौटे। इसके बाद बाइक पर पीछे बैठे युवकोंं ने एक के बाद एक दो बम टाटा सफारी के सामने वाले शीशे पर चलाए। इससे गाड़ी का शीशा टूट गया। बमबाजी करने के बाद दबंग युवक वहां से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार युवक असलहों से भी लैस थे। अचानक बम चलने से टाटा सफारी के भीतर बैठा प्रधान पुत्र विधान सिंह और उसका दोस्त प्रांशु सहम गए। बमबाजी करने वाले युवकों के वहां से जाने के बाद प्रधान पुत्र विधान सिंह वहां से गाड़ी लेकर भागा और अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज छतनाग नवीन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और तफ्तीश की। बाद में भुक्तभोगी महिला प्रधान पुत्र की तहरीर पर देर रात को आरोपी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। मनबढ़ युवकों का मुखिया पुलिस विभाग में तैनात दीवान का बेटा बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। घटना के पीछे युवकों के बीच एक दिन पहले हुआ विवाद भी बताया जा रहा है।

अन्य समाचार