हमास के खात्मे की कसम खाने वाला इजरायल लगातार गाजा पर बमबारी कर रहा है। सैकड़ों हमास लड़ाकों को मौत की नींद सुला चुकी इजरायली सेना पूर्व हमास चीफ इस्माइल हानिया को भी मार चुका है। अब इजरायल ने बीते दिन हमास के एक स्कूल को निशाना बनाया, जिसमें २० से ज्यादा फिलस्तीनी लोग मारे गए। ये भी खबर है कि इस हमले में हमास का नया चीफ याह्या सिनवारभी मारा गया। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। उधर, हिजबुल्लाह ने इजरायल के खिलाफ नए चरण के जंग का एलान कर दिया है। संगठन का कहना है कि वह खराब से खराब स्थिति का सामना करने को तैयार है, मगर इजरायल की धमकियों के आगे झुकने वाला नहीं है। हिजबुल्लाह के उप प्रमुख नईम कासेम ने एलान किया कि हम एक नए चरण की जंग में प्रवेश कर चुके हैं। इसका नाम खुला हिसाब-किताब है।
इजरायली हमले में १८२ से ज्यादा की मौत!
सोमवार को इजरायल ने हिजबुल्ला के ठिकानों पर भीषण हमले किए, जिसमें १८२ से अधिक लोगों की मौत हो गई और ७२७ से अधिक घायल होने की खबर है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की। इस हमले के बाद इजरायली सेना ने कहा कि उसने हिजबुल्ला आतंकवादी समूह के खिलाफ दबाव बढ़ाते हुए लेबनान में ३०० ठिकानों पर हमला किया।