मुख्यपृष्ठखेल`पंजाब' के नए `किंग' ने जगाई जीत की आस!

`पंजाब’ के नए `किंग’ ने जगाई जीत की आस!

आईपीएल २०२५ से पहले रविवार को पंजाब किंग्‍स ने अपने कप्‍तान का एलान किया। फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर को यह जिम्‍मेदारी सौंपी। इसी के साथ ही अब अय्यर के `पंजाब’ के नए कप्तान बनाए जाने के बाद पंजाब किंग्‍स के जीत की आस भी बढ़ गई है। यह आस इसलिए भी जगी है क्योंकि श्रेयस की कप्‍तानी में ही कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल २०२४ में खिताब जीता था। हालांकि, इसके बाद भी केकेआर ने अय्यर को रिलीज कर दिया था। पिछले साल के अंत में हुए मेगा आक्‍शन में पंजाब किंग्‍स ने श्रेयस अय्यर पर २६.७५ करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्‍लेयर बन गए हैं। श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्‍स के १७वें कप्‍तान बने हैं। इतना ही नहीं वह तीन आईपीएल टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बनने वाले हैं। १८वें सीजन में बतौर कप्‍तान पहला मैच खेलते ही अय्यर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। अय्यर ११वें सीजन से आईपीएल २०२० तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे। इसके बाद आईपीएल २०२२ और आईपीएल २०२४ तक उन्‍होंने कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्‍तानी की थी। पंजाब किंग्‍स २००८ से आईपीएल खेल रही है। हालां‍कि, फ्रेंचाइजी को अब तक खिताब नसीब नहीं हुआ है। फ्रेंचाइजी पहले सीजन सेमीफाइनल में पहुंची थी। इसके बाद आईपीएल २०१४ में पंजाब किंग्‍स उपविजेता भी बनी थी। पिछले सीजन पंजाब का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। टीम ने १४ में से सिर्फ ५ ही मैच जीते थे। ९ में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था। टीम प्‍वाइंंट्स टेबल में ९वें स्‍थान पर रही थी।

अन्य समाचार