मुख्यपृष्ठनए समाचारनवजात के रोने से नर्स हुई नाराज! ... दुधमुंहे के मुंह पर...

नवजात के रोने से नर्स हुई नाराज! … दुधमुंहे के मुंह पर चिपका दी पट्टी

भांडुप के अस्पताल में मानवता का शर्मनाक चेहरा उजागर
• बच्चे की हालत में हो रहा सुधार
• नर्स हुई निलंबित

धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
मनपा द्वारा संचालित भांडुप के सावित्रीबाई फुले प्रसूति अस्पताल में मानवता को शर्मसार करनेवाला चेहरा उजागर हुआ है। यहां एनआईसीयू में कार्यरत नर्स नवजात के रोने से इस कदर नाराज हुई कि उसने दुधमुंहे के रोने की आवाज को बंद करने के लिए उसके मुंह पर ही पट्टी चिपका दी। यह मामला सामने आने के बाद उक्त क्रूर नर्स को निलंबित कर दिया गया, जबकि एक अन्य नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बताया गया है कि बच्चे की हालत में भी सुधार होने लगा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई मनपा द्वारा संचालित भांडुप स्थित सावित्रीबाई फुले प्रसूति गृह में एक हैरान कर देनेवाली घटना सामने आई है, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि अस्पताल में कार्यरत एक नर्स ने रोते हुए नवजात की आवाज को बंद करने करने के लिए उसके मुंह पर पट्टी चिपकाने का घिनौना काम किया है। जानकारी के अनुसार, सुप्रिया कांबले (बदला हुआ नाम) नामक एक महिला ने कुछ दिन पहले इसी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था। इस बीच पीलिया होने की वजह से नवजात को एनआईसीयू यूनिट में रखा गया था। बच्चे की स्थिति जानने के लिए जब सुप्रिया एनआईसीयू यूनिट पहुंची तो उसने देखा कि उसके बच्चे के मुंह पर पट्टी चिपकाई गई है। साथ की रोने की वजह से बच्चे का मुंह लाल हो गया है। अपने बच्चे की ये हालत देखकर सुप्रिया हैरान रह गई। बच्चे की इस हालत के बारे में जब उसने नर्स से पूछताछ कि तो नर्स ने बड़ी ही बेरुखी और अपमानजनक भाषा में उससे बात की। इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि बच्चे के रोने के कारण उसके मुंह पर पट्टी चिपकाई गई है।
कार्रवाई करने का दिया गया है आदेश
मनपा में संयुक्त कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दक्षा शाह ने कहा कि भांडुप के सावित्रीबाई प्रसूति अस्पताल में नर्स द्वारा नवजात के मुंह पर केवल इसलिए पट्टी चिपका दी गई क्योंकि उसे बच्चे का रोना नागवार लग रहा था। फिलहाल, मामले की अस्पताल स्तर पर ही जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं, वहीं बताया गया है कि इस संबंध में एनआईसीयू यूनिट में कार्यरत उक्त नर्स को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एक अन्य नर्स को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

यह कोई नई घटना नहीं
वहीं मनपा के भांडुप स्थित इसी सावित्रीबाई फुले प्रसूति अस्पताल के एनआईसीयू यूनिट में रखे नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आया था, जिससे मनपा के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था। हालांकि, इस घटना के बाद अस्पतालों में जन्म लेनेवाले और भर्ती होनेवाले नवजातों की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर से उठ खड़ा हुआ है।

अन्य समाचार