कचरे की है भरमार मच्छर, चूहों और सांपों का है आतंक
अनिल मिश्रा / उल्हासनगर
उल्हासनगर कैंप नंबर तीन, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सामने स्थित है एक्साइज विभाग का कार्यालय। राज्य सरकार को अधिक आय एक्साइज विभाग के द्वारा ही होती है, इसके बावजूद एक्साइज विभाग का कार्यालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। कार्यालय इतनी दयनीय स्थिति में है कि कई लोग उसकी तुलना तबेले से करते हैं। या तबेले से भी बदतर स्थिति कार्यालय की बताते हैं। कार्यालय में व्याप्त गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप हमेशा बना रहता है। यहां चूहे भी दौड़ते दिखाई देते हैं जो फाइलों को नुकसान पहुंचाते हैं। यही नहीं चूहों के कारण कार्यालय में सांप भी घुस आते हैं। कर्मचारी हमेशा डर के साये में काम करते हैं।
उद्घाटन के इंतजार में नई इमारत
कार्यालय की दशा इतनी खराब है कि सामान तक को व्यवस्थित रखने के लिए जगह नहीं है। एक्साइज कार्यालय के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस कार्यालय को एसडीओ कार्यालय में बनाई गई इमारत में स्थानांतरित किया जाना है साथ ही कार्यालय में विभाग द्वारा कार्रवाई कर लाए गए सामानों और वाहनों को भी रखा गया था, जिसके कारण सफाई करने में दिक्कत होती थी। कुछ वाहनों की नीलामी भी कर दी गई है और अभी कुछ वाहनों की नीलामी प्रक्रियाधीन है। कार्यालय छोटा है, जिसके कारण गंदगी व्याप्त है। इस कार्यालय के स्थानांतरण के बाद इसको गोडाउन बनाया जाएगा। जिस इमारत में कार्यालय शिफ्ट होगा उसका उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे, परंतु समय नहीं देने के कारण उद्घाटन कई सालों से नहीं हो पा रहा है। कार्यालय के प्रवेश द्वार के सामने का रास्ता कीचड़ से सराबोर है। कचरे से वातावरण में बदबू पैâली रहती है। कार्यालय में विभाग के निरीक्षक अधिकारी, उप निरीक्षक अधिकारी, सहायक उपनिरीक्षक अधिकारी से लेकर कर्मचारी और क्लर्क काम करते हैं, इसके बावजूद इसकी बदहाली को दूर करने के लिर्ए उपाय नहीं किए जा रहे हैं। कार्यालय में उठती बदबू, गंदगी का असर कार्यालनीय कामकाज पर भी पड़ता है।