मुख्यपृष्ठनए समाचारचेन्नई की एक कंपनी के मालिक ने दिखाई दरियादिली ...कर्मचारियों को गिफ्ट...

चेन्नई की एक कंपनी के मालिक ने दिखाई दरियादिली …कर्मचारियों को गिफ्ट की मर्सिडीज बेंज व वाहन

चेन्नई स्थित एक कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को आयुध पूजा से पहले गिफ्ट दिया। कंपनी की तरफ से कर्मचारियों को गिफ्ट के तौर पर महंगी और लग्जरी कार के अलावा बाइक दी गई है। कंपनी के इस फैसले से कर्मचारी काफी खुश हैं। चेन्नई में स्थित एक स्ट्रक्चरल डिजाइन कंपनी ने आयुध पूजा के लिए अपने कर्मचारियों के काम की सराहना करते हुए २८ कारें और २९ बाइक उपहार में दी है। कर्मचारियों को कंपनी की तरफ से जो कारें दी गर्इं, उनमें इनोवा, एक्सटर, क्रेटा, आई२०, मर्सिडीज बेंज, ब्रेजा और अर्टिगा सहित अन्य ब्रान्ड शामिल थे। कंपनी के मुताबिक संस्थान में ९ साल से अधिक समय से कार्यरत कर्मचारियों को कार और ७ साल से अधिक समय से काम कर रहे कर्मचारियों को दोपहिया वाहन गिफ्ट के तौर पर दिए । कंपनी के मालिक श्रीधर कन्नन ने कर्मचारियों और उनके परिवार को इस बड़े आश्चर्य के बारे में बताए बिना आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि कंपनी की शुरुआत २००५ में केवल ४ कर्मचारियों के साथ हुई थी और अब दो साइटों पर १८० कर्मचारी हैं। कन्नन ने बताया कि अब तक हमने ३० कर्मचारियों को कार और ७४ श्रमिकों को दोपहिया वाहन उपहार में दिए हैं। यहां काम करने वाले सभी लोग ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं। यहां काम करने से उनके जीवन में सुधार हुआ है। ऐसे में हम उन्हें बाइक और कार देकर उनके जीवन स्तर को और बेहतर बनाना चाहते हैं।

अन्य समाचार