- ३०० लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज, २० हिरासत में
सामना संवाददाता / मुंबई
रामनवमी पर दंगा करवाने का पैटर्न जारी रहने के दौरान छत्रपति संभाजीनगर के तुरंत बाद मुंबई के मालवणी इलाके में गुरुवार की रात राड़ा हुआ। मुंबई के मालाड स्थित मालवणी क्षेत्र में कल रामनवमी के जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़प के मामले में ३०० लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में अभी तक पुलिस द्वारा २१ लोगों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी डीसीपी अजय कुमार बंसल ने दी है, जबकि अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।
डीसीपी अजय कुमार बंसल ने बताया कि मालवणी के गेट नंबर- ५ से गुरुवार रात को रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही थी। उसी दौरान कुछ लोगों ने तेज आवाज में संगीत बजाने पर आपत्ति जताई। इसी को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दो गुटों के बीच झड़प के बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिससे इलाके में दहशत पैâल गई।
हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया और पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कुछ स्थानीय राजनेता मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति की अपील की। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। इस मामले में पुलिस ने ३०० लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है। ड्रोन से लिए गए वीडियो से लोगों की पहचान की जा रही है।
चप्पल-पत्थर फेंक कर भड़काया गया तनाव
बताया जा रहा है कि चप्पल और पत्थर फेंके जाने से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी तथा यह विवाद धार्मिक रंग ने ले ले इसके लिए पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी।