मुख्यपृष्ठनए समाचारखिलाड़ी ने की करोड़ों की ठगी! ...आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम...

खिलाड़ी ने की करोड़ों की ठगी! …आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर ६० कंपनियों को लगाया चूना

सामना संवाददाता / मुंबई
आंध्र प्रदेश के सीएम जगमोहन रेड्डी के नाम पर करोड़ों की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में मुंबई साइबर सेल ने २८ वर्षीय पूर्व रणजी खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने आंध्र प्रदेश के सीएम के नाम से ६० कंपनियों से लगभग तीन करोड़ की ठगी की है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम नागराजू बुदुमुरु है। आरोपी ने एक इलेक्ट्रॉनिक विक्रेता को मिलने के लिए बुलवाया। विक्रेता को अपना परिचय आंध्र प्रदेश का सीएम के पीए के तौर पर दिया। आरोपी नागराजू ने कहा कि उसे इलेक्ट्रॉनिक्स विक्रेता के प्रबंध निदेशक का नंबर चाहिए। मुख्यमंत्री एमडी से बात करना चाहते हैं। नंबर मिलने के बाद आरोपी ने कथित तौर पर आंध्र के मुख्यमंत्री के पीए होने का दावा करते हुए एमडी से संपर्क किया, जिसके बाद एक क्रिकेटर की किट की स्पॉन्सरशिप के लिए उसने इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन से १२ लाख रुपए मांगे। आरोपी ने आंध्र क्रिकेट संघ के फर्जी दस्तावेज और ईमेल आईडी दी, जिसमें उसने दावा किया कि ये एक क्रिकेटर की है। जिसके बाद उसने विक्रेता से यह राशि ले ली। फर्जी दस्तावेजों की जांच के बाद, जब पीड़ितों को पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है, तो इलेक्ट्रॉनिक्स विक्रेता ने जनवरी में पुलिस शिकायत दर्ज की, जिसकी शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने जांच शुरू की। पड़ताल करने पर पुलिस ने आरोपी को ट्रैक किया और उसे ओडिशा राज्य की सीमा के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी नागराजू पर करीब ३० केस ऐसे ही मामलों में पहले से दर्ज हैं। पुलिस को आरोपी के बैंक खाते से लगभग ७.६ लाख रुपए बरामद हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस जांच कर रही है कि इसने इस तरह से और कितने लोगों के साथ ठगी की है।

अन्य समाचार