मुख्यपृष्ठनए समाचारगुजरात में २६/११ जैसे अटैक की साजिश नाकाम ... फिदायीन हमले का...

गुजरात में २६/११ जैसे अटैक की साजिश नाकाम … फिदायीन हमले का मिला था फरमान!

महिला आतंकी समेत ५ गिरफ्तार
सामना संवाददाता / अमदाबाद
गुजरात एटीएस ने पोरबंदर से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस खुरासान मॉड्यूल के ५ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। एटीएस ने बताया कि ये आतंकवादी गुजरात में २६/११ (मुंबई) हमले जैसी वारदात को अंजाम देना चाहते थे। पकड़े गए आतंकवादियों में ४ श्रीनगर के हैं। ये १०वीं-१२वीं कक्षा तक ही पढ़े हैं। महिला आतंकवादी सूरत से अरेस्ट की गई। आतंकी मॉड्यूल से जुड़ने के बाद उन्हें क्लाउड के इस्तेमाल, बिना सिम मोबाइल के इस्तेमाल जैसी ट्रेनिंग दी गई थी। महिला आतंकवादी सुमेराबानू ने बताया कि उसे सूरत कोर्ट में आत्मघाती हमला करने का फरमान मिला था। उसने कहा कि मैंने सूरत की अदालत में हमले की तैयारी शुरू की थी, रेकी भी कर ली थी। बस कमांडर के आदेश का इंतजार था।
कश्मीर से एक और आतंकी गिरफ्तार
पोरबंदर-सूरत से पकड़े गए आतंकियों के साथी जुबेर अहमद मुंशी नाम के छठे आतंकी को गुजरात एटीएस ने कश्मीर से गिरफ्तार किया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात लाया जा रहा है। जांच एजेंसियां इन आतंकवादियों को पनाह देने और मदद करने वालों की पहचान करने और तलाश में जुटी हैं।
आतंकवादियों से मिली डिजिटल डिवाइस
एटीएस सूत्रों के मुताबिक, इन सभी का अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस से लिंक था। महिला के पास से चार मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइसेज भी बरामद किए गए थे। गुजरात एटीएस के दीपेन भद्रन ने बताया था कि गिरफ्तार पांचों शख्स आतंकी संगठन आईएसआईएस खुरासान के मॉड्यूल का हिस्सा हैं। ये पिछले एक साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे और देश से भागने की योजना बना रहे थे। ये सभी आईएसआईएस के मॉड्यूल पर काम करते हुए सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहे थे। साथ ही गुजरात से जुड़ी सीक्रेट इन्फॉर्मेशन विदेश भेज रहे थे। टीएस पिछले कई दिनों से पोरबंदर और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी ऑपरेशन के तहत इन पांचों की गिरफ्तारी की गई है।एटीएस ने करीब एक महीने पहले देशभर के ६ राज्यों में १०० से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी।

अन्य समाचार