मुख्यपृष्ठनए समाचारभंगार वाहनों के चलते परिसर बना नरक ...नशे के साथ बना जुए...

भंगार वाहनों के चलते परिसर बना नरक …नशे के साथ बना जुए का अड्डा

अनिल मिश्रा / उल्हासनगर
उल्हासनगर मनपा मुख्यालय के खाली परिसर में वाहन विभाग द्वारा दर्जनों वाहनों को नीलाम करने के लिए रखा गया था। नीलामी में समय लगने के कारण स्वच्छता अभियान के तहत मनपा प्रशासन ने सभी भंगार वाहनों को अग्निशामक मुख्यालय के पीछे, पानी की टंकी के समीप स्थित खाली जगह में लाकर रख दिया है। भंगार वाहनों के चक्कर में पानी की टंकी वाली जगह नरक बन गई है। अग्निशामक दल के पीछे खाली हिस्से का लोग शौचालय के लिए उपयोग कर रहे हैं।
बता दें कि भंगार वाहनों की आड़ में लोग शौच करके उस खाली जगह को नरक बना दिए हैं। उस जगह पर जुए के साथ ही नशे का भी दौर शुरू है। जिस परिसर में भंगार रखा गया है, उसके आस-पास भंगार के कारोबारी हैं। मनपा द्वारा रखी गई भंगार गाड़ियां कभी भी गायब हो सकती हैं। जिस जगह पर भंगार रखा गया है उसके पास ही महिलाओं के लिए समाज मंदिर और स्वास्थ्य केंद्र भी बनाया गया है। पानी की टंकी की जगह को जहां साफ-सुथरा रखने की जरूरत है, वहीं लोगों ने उस जगह को नरक बना दिया है। लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए महिला समाज मंदिर का उपयोग नहीं किया जा रहा है। समाज मंदिर में आनेवाली महिलाओं के लिए शौचालय बनाया गया है। आज स्थिति यह है कि समाज मंदिर के खिड़की और दरवाजे टूट गए हैं। एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पानी की टंकी, महिला समाज हॉल परिसर की ऐसी की तैसी की जा रही है। मनपा के सुरक्षा विभाग को इस ओर विशेष ध्यान देना होगा। इसके साथ ही स्वच्छता विभाग द्वारा लोगों पर कार्रवाई करने की जरूरत है। उल्हासनगर मनपा आयुक्त विकास ढाकने को चाहिए कि अग्निशमन विभाग के पीछे पानी की टंकी परिसर का दौरा कर स्थिति का जायजा लेकर वे उचित कार्रवाई करें।

अन्य समाचार