मुख्यपृष्ठनए समाचारशादी-ब्याह के मौसम में बढ़े फूलों के दाम : मांग ज्यादा, आवक...

शादी-ब्याह के मौसम में बढ़े फूलों के दाम : मांग ज्यादा, आवक कम

गर्मी की मार से भी आवक हुई प्रभावित
सामना संवाददाता / नई मुंबई
शादी के मौसम में फूलों की कीमतों में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है, जिसके चलते फूलों के हार भी महंगे हो गए हैं। पिछले दिनों आई बेमौसम बारिश के कारण काफी मात्रा में फूल खेतों में ही खराब हो गए थे, जिसके चलते बाजार में फूलों की आवक में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। यही कारण है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष फूल २५ से ३० प्रतिशत ज्यादा दाम में बिक रहे हैं। १० से १५ रुपए प्रति किलो बिकने वाले गेंदे के फूल अब २५ से ४० रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं। जरबेरा, गलांडा, शेवंती, जसवंती, मोगरा, निशिगंधा के फूल बाहर से बिक्री के लिए आ रहे हैं। फूल विक्रेताओं का कहना है कि शादियों को देखते हुए फूलों की कीमत बढ़ गई है और मांग भी बढ़ गई है। जैसे शादियों का मौसम बीतेगा फूल फिर से पुरानी कीमतों पर बिकने लगेंगे।

अन्य समाचार