मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसेना के प्रयास से दूर हुई नागरिकों की समस्या! राजावाड़ी अस्पताल के...

शिवसेना के प्रयास से दूर हुई नागरिकों की समस्या! राजावाड़ी अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम की मरम्मत शुरू

सामना संवाददाता / मुंबई

राज्य सरकार के गृह विभाग के अधीन आने वाले राजावाड़ी अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम की इमारत का मरम्मत कार्य शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रयास की वजह से आखिरकार शुरू हो गया है। इमारत के मरम्मत कार्य को कुछ दिनों में ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके पूरा होने से मृतकों के परिजनों को होनेवाली समस्याएं दूर हो जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि मुंबई मनपा के अस्पतालों में पोस्टमार्टम रूम और शव परीक्षण केंद्र राज्य सरकार द्वारा संचालित किए जाते हैं। इनमें से घाटकोपर स्थित राजावाड़ी अस्पताल का पोस्टमार्टम रूम की इमारत खतरनाक स्थिति में है। ऐसे में मृतकों के रिश्तेदारों और अस्पताल के कर्मचारियों की जान किसी भी समय खतरे में पड़ सकती थी। इसके अलावा मृतक को पोस्टमार्टम के लिए स्ट्रेचर पर ले जाने का रास्ता अवरुद्ध होने से मृतकों के परिजनों को अकारण ही खर्च करना पड़ रहा था। पोस्टमार्टम की दयनीय स्थिति और लोगों को हो रही परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए १४ जनवरी को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी की शिव आरोग्य सेना की ओर से नागपाड़ा पुलिस अस्पताल के सर्जन डॉ. पाटील से मुलाकात कर इन समस्याओं को दूर करने की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा गया था।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. नारायण पेरूमल, पोस्टमार्टम रूम के सहायक संदीप कांबले, रघुनाथ तांबोली, लिपिक हेमंत रेड्डीज के साथ ही शिव आरोग्य सेना के मुंबई जिला संपर्क समन्वयक अमोल वंजारे, मुंबई जिला समन्वय सचिव ज्योति भोसले, मुंबई उपनगर (पू.) सहसमन्वयक प्रकाश वाणी, समन्वय सचिव शिवाजी झोरे, घाटकोपर (प.) विधानसभा समन्वयक विनायक कानसकर, मानखुर्द विधानसभा समन्वय सचिव अभिजीत देसाई, विभागीय समन्वयक अनिता उतेकर, साक्षत म्हात्रे, सचिन भांगे और चंद्रकांत हलदणकर उपस्थित थे।
तत्काल शुरू हुआ काम
इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन की तरफ से तत्काल पोस्टमार्टम रूम का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। इस काम का मुआयना करने के लिए डॉक्टर पाटील के मार्गदर्शन के तहत और शिव आरोग्य सेना के कार्याध्यक्ष किशोर ठाणेकर के सुझाव से महाराष्ट्र राज्य समन्वयक जितेंद्र सतपाल की उपस्थिति में संयुक्त दौरा किया गया।

अन्य समाचार