मुख्यपृष्ठनए समाचारदेश को फंसानेवाले को जनता देगी जवाब!... शरद पवार की दो टूक

देश को फंसानेवाले को जनता देगी जवाब!… शरद पवार की दो टूक

सामना संवाददाता / मुंबई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन की रैली हुई। इस रैली को राकांपा (शरदचंद्र पवार) पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में बदलाव की जरूरत है। जिन्होंने देश को फंसाया है, उन्हें जनता को जवाब भी देना होगा। शरद पवार ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में कहा कि यहां आकर कई लोगों से मिलने का मौका मिला। मैं सबका स्वागत करता हूं। वहीं, बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिनके हाथ में हुकूमत है, उन्होंने किसानों, नौजवानों, महिलाओं, आदिवासियों आदि को कई आश्वासन दिए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। अब इनके खिलाफ सबको मिल कर कदम उठाना होगा।
शरद पवार ने विपक्ष को दिया नया नारा
‘मोदी की गारंटी’ पर हमला करते हुए शरद पवार ने कहा कि हम हर दिन यह सुनते थे। चुनाव आयोग का धन्यवाद’ अब इसे नहीं सुनना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी टिकने वाली नहीं है। आज भारत की जो स्थिति है, उसे बदलना जरूरी है। यह बदलाव सबको मिलकर लाना होगा। शरद पवार ने आगे कहा कि आज इस शहर में नारा देना है- ‘छोड़ो भाजपा’ शरद पवार ने कहा कि इसी शहर (मुंबई) में महात्मा गांधी ने ‘छोड़ो हिंदुस्तान’ का नारा दिया था। आज इसी शहर में हमें तय करना चाहिए कि ‘छोड़ो भाजपा’ का नारा प्रबल हो।

अन्य समाचार