धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
शिवसेना से गद्दारी करनेवाले मुझ पर आरोप लगा रहे हैं कि मैं मराठी में नहीं बात करती हूं। ऐसे गद्दारों से यही कहना चाहूंगी कि मैं किसी भी भाषा में बात करूं, लेकिन मेरी पहली जिम्मेदारी यह है कि मैं महाराष्ट्र के हित के लिए लड़ूं, इसीलिए मेरे पक्ष शिवसेना ने मुझे राज्यसभा में भेजा है, लेकिन आपने केवल शिवसेना और राकांपा के साथ ही गद्दारी नहीं किया है, बल्कि महाराष्ट्र और यहां की जनता के साथ गद्दारी की है इसलिए जनता आपको कभी भी माफ नहीं करेगी। ये असली और नकली शिवसेना की बात कर रहे हैं, लेकिन मैं गद्दारों और भाजपा से यही कहना चाहूंगी कि चार दिन की चांदनी है और फिर चार जून से अमावस्या की रात होगी। इस तरह का जोरदार हमला राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने किया है।
ईशान्य मुंबई महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी संजय दीना पाटील के प्रचारार्थ घाटकोपर में आयोजित सभा में सांसद प्रियंका चतुर्वेदी जनसमुदाय को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख माननीय बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना पक्ष का गठन जिस उद्देश्य के लिए किया था, उसे निष्ठावान शिवसैनिक निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो मराठी भाषियों का सम्मान नहीं करेगा, वह महाराष्ट्र में नहीं रहेगा, क्योंकि महाराष्ट्र भले ही कई राज्यों से यहां आकर बसे लोगों के लिए कर्मभूमि है, लेकिन इस भूमि पर मराठी भाषियों का अधिकार है। इस भूमि पर सबसे पहला अधिकार भूमिपुत्रों का होता है इसलिए किसी भी माई के लाल में यह ताकत नहीं है कि हमारी ही भूमि पर हमें नो एंट्री कराए।
सत्ता से बाहर जा रही है भाजपा
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इस बार महाविकास आघाड़ी और इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। इसमें हमें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है इसलिए यह स्पष्ट है कि इस बार भाजपा सत्ता से बाहर जा रही है। इसकी शुरुआत महाराष्ट्र से होने जा रही है, क्योंकि हमारे पास जनता का आशीर्वाद के साथ ही प्रेम और विश्वास है। यह प्रेम और विश्वास रातों-रात आसानी से नहीं मिलता है। इसके लिए खून और पसीना बहाना पड़ता है।
श्रीकांत शिंदे ने अपने माथे पर लिखा है, मेरा बाप…
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गद्दार, गद्दार ही रहेंगे। साथ ही हिंदी फिल्म ‘दीवार’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें एक सीन के दौरान अमिताभ बच्चन अपना हाथ दिखाते हैं। उनके हाथ पर ‘मेरा बाप चोर है’ लिखा हुआ है। श्रीकांत शिंदे ने अपने माथे पर लिखा है कि मेरा बाप गद्दार है। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से यह भी कहा कि हमारे ये नारे ठाणे तक, मुख्यमंत्री तक पहुंचना चाहिए।