जौनपुर। नगर के पचहटिया मोहल्ले में अंत्येष्टि स्थल रामघाट मोड़ के सामने सड़क से सटकर एक गड्ढा हो गया है, जिसके कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। गड्ढा कई महीने से बना हुआ है। इस तरफ आज तक लोक निर्माण विभाग ने ध्यान ही नहीं दिया। अब तो लोग कहने लगे है लगता पीडब्ल्यूडी विभाग इस गड्ढ़े के कारण किसी न किसी को रामघाट जाने का इंतजार कर रहे हैं।
जौनपुर-आजमढ़ मार्ग को फोर लेन किया जा रहा है यह कार्य अब आखिरी चरण में चल रहा है। इसी रोड से आजमगढ़, गोरखपुर, गाजीपुर समेत पूर्वांचल के जनपदों में लोग आते-जाते हैं। यातायात के लिहाज से यह सबसे व्यस्त सड़क है। पचहटिया मोहल्ले में स्थित रामघाट अंत्येष्टि स्थल जाने वाले मोड़ पर सड़क से सटकर एक बड़ा गड्ढा हो गया है, जो किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकता है।
हैरत की बात यह है कि सड़क निर्माण की जांच परख के लिए इसी रास्ते से लोक निर्माण विभाग के अधिकारी समेत प्रशासनिक अधिकारी इसी रास्ते से गुजरते हैं। इसके बाद भी इस जानलेवा गड्ढे पर किसी की नजर नहीं पड़ी।
जिम्मेदार विभाग द्वारा तत्काल यहां बैरिकेटिंग करने के साथ ही मरम्मत करा देना चाहिए, अन्यथा किसी दिन यह गड्ढा बड़े हादसे का कारण बन सकता है।