मुख्यपृष्ठनए समाचारसबसे अमीर मनपा की दिखी कंगाली! ... पीपीपी मॉडल पर मंगाई गई मशीन...

सबसे अमीर मनपा की दिखी कंगाली! … पीपीपी मॉडल पर मंगाई गई मशीन सीटी स्कैन की मशीन

– वीएन देसाई अस्पताल में मरीजों को हो रही थी परेशानी
सामना संवाददाता / मुंबई
मनपा के वीएन देसाई अस्पताल में आखिरकार सीटी स्कैन की सुविधा मुहैया करा दी गई। इसमें अचंभित करनेवाली बात यह है कि बजट में स्वास्थ्य पर हजारों करोड़ रुपए की निधि देनेवाली सबसे अमीर मुंबई मनपा को ‘बाहरी’ यानी पीपीपी का सहारा लेना पड़ा है। बताया गया है कि इस अस्पताल में बीते करीब एक साल से सीटी  स्कैन मशीन बंद थी, जिस कारण मरीजों को जांच के लिए निजी सेंटरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। उल्लेखनीय है कि मुंबई मनपा द्वारा संचालित वीएन देसाई अस्पताल में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। इसमें से सैकड़ों की संख्या में मरीज भर्ती भी होते हैं। अस्पताल में इलाज कराने के लिए आनेवाले कई मरीजों को सीटी स्कैन कराने की जरूरत पड़ती है। हालांकि, बीते एक साल से अस्पताल में लगी सीटी स्कैन मशीन बंद चल रही थी। इसलिए मजबूर मरीजों को निजी सेंटरों में जाकर सीटी स्वैâन कराना पड़ता था। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, रोगों के अनुसार रोजाना ५० से ६० मरीजों को सीटी स्कैन कराने का सुझाव चिकित्सक देते हैं।
पीपीपी मॉडल पर लाई गई मशीन
वित्तीय वर्ष २०२४-२५ के लिए मनपा ने बजट में स्वास्थ्य के लिए ७,१९१.१३ करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके बाद भी मनपा के वीएन देसाई अस्पताल में पीपीपी मॉडल के तहत महज दो करोड़ की सीटी स्कैन मशीन लाई गई है। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े जानकारों का कहना है कि भारी भरकम बजट के बावजूद बाहरी मदद लेना कई सवाल खड़े कर रहे हैं। फिलहाल यह मशीन कृष्णा डायग्नोस्टिक नामक कंपनी चलाएगी।
अत्याधुनिक है मशीन
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, १.२० टेस्ला स्लाइस सीटी स्कैन मशीन है। इस अत्याधुनिक मशीन के जरिए एडवांस स्टडीज भी किया जा सकेगा। कई जांच प्राइवेट में भी नहीं होता है, वह अब यहां हो सकेगा। इसके साथ ही दो घंटे में ही मरीज को मोबाइल व व्हॉट्सऐप पर रिपोर्ट भी मिल जाएगी।

अन्य समाचार

भीड़