धन संचय करने का सबसे प्रभावी तरीका चार प्रमुख एसेट्स—इक्विटी, प्रॉपर्टी, गोल्ड और डेब्ट में लगातार निवेश करना है। इन सभी एसेट्स में से किसी भी एसेट को बेचना या हेरफेर करना वेल्थ क्रिएशन में सबसे बड़ी रुकावट साबित हो सकती है। इसलिए, जरूरी हैं कि निवेशक इनमें सही क्वालिटी वाली एसेट्स को चुने और उन्हें कभी न बेचे। अगर आप बार-बार एसेट्स को बेचते या इधर-उधर घुमाते हैं, तो वेल्थ बनाने की संभावना खत्म हो जाती है।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर इन एसेट्स को कब तक खरीदा जाए? इसका उत्तर सीधा है- जब तक आप कमा रहे हैं, तब तक लगातार निवेश करते रहें। एक इंसान के पास औसतन तीस साल का समय होता हैं जब वह कमाई कर सकता है। इस दौरान अगर आप बिना किसी हेरफेर के सही क्वालिटी वाली एसेट्स खरीदते रहते हैं, तो यह सुनिश्चित करेगा कि आपका वेल्थ ग्रोथ स्थिर और मजबूत रहेगा।
वेल्थ क्रिएशन के रास्ते में अक्सर लोग एक एसेट बेचकर दूसरी खरीदने की गलती करते हैं। इस हेराफेरी में मेहनत की कमाई व्यर्थ हो जाती हैं और व्यक्ति जीवनभर के संघर्ष के बावजूद एक स्थिर वित्तीय स्थिति तक नहीं पहुंच पाता। इसके बजाय, अगर आप इन चार एसेट्स में निवेश की प्रक्रिया को सरल और स्थायी रखें, तो भविष्य में आर्थिक रूप से समृद्ध होने के अवसर बढ़ जाते हैं।
आज के समय में म्यूचुअल फंड्स जैसी एसेट मैनेजमेंट कंपनियां निवेशकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली एसेट्स में निवेश को आसान बनाती हैं। उनके द्वारा उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाकर, आप मार्केट की उतार-चढ़ाव के बावजूद एक मजबूत वित्तीय साम्राज्य बना सकते हैं।
यह एक अहम सवाल है कि तीस साल की कमाई के बावजूद कई लोग वेल्थ क्रिएशन में असफल क्यों हो जाते हैं। इसका मुख्य कारण हैं दिखावे की प्रवृत्ति और गलत वित्तीय निर्णय। कई लोग समाज में अपनी छवि बनाने के लिए केवल कमाई का दिखावा करते हैं और असल में अपनी आय को बिना सोचे-समझे खर्च कर देते हैं। ऐसे लोग थोड़ी बहुत कमाई करते हैं, लेकिन उस कमाई को सही एसेट्स में निवेश करने के बजाय अनावश्यक खर्चों और हेराफेरी में बर्बाद कर देते हैं।
दिखावे की इस होड़ में वे भूल जाते हैं कि स्थायी वेल्थ क्रिएशन के लिए अनुशासन और धैर्य जरूरी हैं। अगर व्यक्ति अपनी कमाई का सही उपयोग न करे और उसे फिजूल खर्चों में डुबो दे, तो वेल्थ क्रिएशन असंभव हो जाता है। यही कारण है कि तीस वर्षों तक कमाई के बावजूद, कई लोग आर्थिक रूप से संघर्ष करते रहते हैं और अपने भविष्य के लिए कुछ ठोस नहीं बना पाते।
इसलिए, जो लोग वास्तव में वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं, उन्हें दिखावे से दूर रहकर अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा लगातार चार प्रमुख एसेट्स—इक्विटी, प्रॉपर्टी, गोल्ड, और डेब्ट—में निवेश करना चाहिए। सही निवेश ही उन्हें दीर्घकालिक वित्तीय स्थिरता और समृद्धि की ओर ले जाएगा।
(लेखक आर्थिक निवेश मामलों के विशेषज्ञ हैं)