मुख्यपृष्ठनए समाचारयोगी राज में छीना जा रहा गरीबों का हक! ...राशन घोटाले में...

योगी राज में छीना जा रहा गरीबों का हक! …राशन घोटाले में नंबर ०१ है यूपी

– लोगों तक नहीं पहुंचा ३३ फीसदी राशन
सामना संवाददाता / लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही ये दावा करती रही हो कि उनके राज में गरीबों पर अत्याचार कम हुए हैं। लेकिन हकीकत उनके बयानों से कोसों दूर है। गरीबों के अधिकारों की बातें करनेवाली भाजपा सरकार के राज में गरीबों का ही हक छीना जा रहा है। एक रिपोर्ट की मानें तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में गरीबों का निवाला छीना जा रहा है। एक शोध पत्र में उत्तर प्रदेश के संदर्भ में दावा किया गया है कि ३३ फीसदी राशन जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचा। रिपोर्ट के अनुसार, सभी राज्यों में यूपी इस मामले में १ नंबर पर है।
रिपोर्ट के अनुसार, शोध पत्र में कहा गया है कि पीडीएस के लिए लाभार्थियों के राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की वजह से डिस्ट्रीब्यूशन पर सकारात्मक असर पड़ा है, लेकिन अभी भी सभी लाभार्थियों तक लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि पूरे भारत में लाभार्थियों तक चावल न पहुंच पाने में भी उत्तर प्रदेश ही नंबर १ है।

डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम फेल
डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम होने के बावजूद लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। शोध पत्र में सलाह दी गई है कि पीडीएस व्यवस्था में न सिर्फ निगरानी बढ़ाई जाए, बल्कि संस्थागत बदलाव भी किए जाएं। शोध पत्र में दावा किया गया है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में राशन को खुले बाजार में भेज दिया जा रहा है।

अन्य समाचार