मुख्यपृष्ठनए समाचारबंधुआ के उदासीन सगरा आश्रम तक सड़क हुई 'इंटरलॉक' ...एमएलसी के पुत्र...

बंधुआ के उदासीन सगरा आश्रम तक सड़क हुई ‘इंटरलॉक’ …एमएलसी के पुत्र व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डिंपल ने किया लोकार्पण

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
सुल्तानपुर के दूबेपुर विकासखंड अंतर्गत प्राचीन उदासीन सगरा आश्रम बंधुआ कला तक जाने वाली दो सौ मीटर लंबी सड़क इंटरलॉक कर दी गई है। पहले ये मार्ग खड़ंजा था और मरम्मत न होने से जर्जर हालत में था। इस निर्माण कार्य में वित्त आयोग से दस लाख रुपए खर्च हुए।

इस सड़क के निर्माण से हजारों लोग लाभान्वित होंगे। ज्ञात रहे की अशोक कुमार चौहान के दरवाजे से विन्ध्या प्रसाद गुप्त व शिवालय से सफीक अहमद के दरवाजे तक खड़ंजा खराब हो गया था। जलनिगम की पाइप डालने की वजह से इस पर पैदल भी चलना मुश्किल हो गया था। इसलिए इसे बनवाने के लिए क्षेत्र पंचायत की तरफ से प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके बाद क्षेत्र पंचायत दूबेपुर ने राज्य वित्त आयोग की ओर से नौ लाख 98 हजार रुपए का बजट जारी किया।एक पखवाड़े में इसे बनाकर तैयार किया गया। बुधवार को दूबेपुर ब्लाक प्रमुख शिल्पा सिंह के प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल ने सगरा पहुंचकर शिलापट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि, शासन की मंशा के मुताबिक लगातार क्षेत्र में विकास कार्य कराया जा रहा है। बंधुआकला प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अकरम, हरखी दौलतपुर प्रधान प्रदीप अग्रहरि, बीडीसी मोहम्मद कलीम, गणेश मिश्र, रेखा देवी, मोहम्मद असलम, गंगाराम पांडे, देवानंद मिश्र, जमीर अली, डब्लू, आदि लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।

अन्य समाचार