सामना संवाददाता / पटना
बिहार में बरसात के बीच दर्जनों पुल ध्वस्त हो चुके हैं, जिसे लेकर बिहार का विपक्ष लगातार राज्य की नीतीश सरकार पर हमलावर है। इस बीच भागलपुर में एक पुल और ध्वस्त हो गया, जिसके बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सरकार को घेरा और कहा कि बिहार में नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार की जड़ें जितनी गहरी, पुल के पिलर उतने ही सतही। तेजस्वी यादव इन दिनों परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं, लेकिन इन्हीं छुट्टियों के बीच वे सरकार पर हमला करने का कोई मौका भी नहीं छोड़ रहे। उन्होंने बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया था। अब उन्होंने पुल ध्वस्त होने की घटना को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में भ्रष्टाचार की जड़ें जितनी गहरी हैं, पुल के पिलर उतने ही सतही।
उन्होंने कहा कि बावजूद मजाल है आपने मुख्यमंत्री का इन गिरते पुलों के भ्रष्टाचार पर कभी कोई बयान सुना हो अथवा उन्होंने बड़ी भ्रष्टाचार रूपी व्हेल मछली पर कभी कोई कार्रवाई की हो? आखिर करेंगे भी वैâसे? उन छोटी मचलती मछलियों को खिला-पिलाकर व्हेल उन्होंने ही बनाया है।