मुख्यपृष्ठनए समाचारसत्ता पक्ष पूछता है नीलेश लंके तुम्हारे पास क्या है? ...मेरे पास...

सत्ता पक्ष पूछता है नीलेश लंके तुम्हारे पास क्या है? …मेरे पास जनता का समर्थन है… अमोल कोल्हे की डायलॉगबाजी

सामना संवाददाता / मुंबई
सत्ता पक्ष पूछता है नीलेश लंके तुम्हारे पास क्या है? तब नीलेश लंके कहते हैं मेरे पास जनता का समर्थन है। इस तरह की तूफानी डायलॉगबाजी राकांपा (शरदचंद्र पवार) के सांसद अमोल कोल्हे ने की। अमोल कोल्हे द्वारा अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की मशहूर फिल्म दीवार में लोकप्रिय डॉयलाग मारते ही जनता ने खूब तालियां बजार्इं। महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार नीलेश लंके की प्रचार सभा नगर में हुई। इस दौरान उपस्थित अमोल कोल्हे ने फिल्म में डायलॉग के तौर पर सत्ताधारियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, तुम्हारे पास क्या है… उसी तरह की परिस्थिति शिरूर और नगर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्रों में भी है। वे शायद कह रहे होंगे कि हमारे पास एक मुख्यमंत्री है, दो उपमुख्यमंत्री हैं, दो सौ विधायक हैं, बहुत पैसा है, हमारे पास ताकत है। नीलेश लंके तुम्हारे पास क्या है? उस समय नीलेश गर्व से कहते हैं मेरे पास माई-बाप जनता जनार्दन है। इस तरह अमोल कोल्हे के कहते ही पूरी सभा तालियों की गड़गड़ाहट के साथ गूंज उठी। इस बीच राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने कल के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। इस पर अमोल कोल्हे ने कहा कि शरद पवार धूप में तीन-तीन, चार-चार सभाएं कर रहे हैं। सभाएं लेने में होने वाली परेशानी से मैं भी वाकिफ हूं। चूंकि, पवार गर्मी से पीड़ित हैं इसलिए वे एक दिन आराम करेंगे।

अन्य समाचार