मुख्यपृष्ठखेलरुक गई `रन मशीन'! ...पाक पूर्व खिलाड़ी ने कोहली पर उठाए सवाल

रुक गई `रन मशीन’! …पाक पूर्व खिलाड़ी ने कोहली पर उठाए सवाल

विराट कोहली के बल्ले से एक्शन देखने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं। श्रीलंका के साथ खेली गई वनडे सीरीज में भी फैंस कोहली का `विराट’ जादू देखना चाहते थे, लेकिन अफसोस ऐसा हुआ नहीं, और टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। शर्मनाक, हम इसलिए भी कह रहे हैं, क्योंकि न विराट बल्कि टीम के अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। विराट कोहली की बात की जाए तो टी-२० वर्ल्डकप फाइनल के बाद वनडे सीरीज में रन मशीन रुकी नजर आई। विराट का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे मुकाबलों में नहीं चला। इस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने विराट कोहली की प्रैक्टिस पर सवाल खड़े किए हैं। भारत-श्रीलंका के तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा, `कोहली जैसे महान बल्लेबाज, दुनिया के नंबर-१ बल्लेबाज, लगातार २ बार एलबीडब्ल्यू आउट हो गए…इसका मतलब है कि वह प्रैक्टिस में नहीं हैं।’

अन्य समाचार