मुख्यपृष्ठखेलहिटमैन के घर गूंजी किलकारी

हिटमैन के घर गूंजी किलकारी

२०१५ में रितिका सजदेह के साथ विवाह करनेवाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का घर एक बार फिर खुशियों से भर गया है। विवाह के तीन वर्ष बाद २०१८ में पहली बार बेटी समायरा के माता-पिता बननेवाले रितिका और रोहित विवाह के ९ वर्षों बाद एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। १५ नवंबर को रितिका ने एक बेटे को जन्म दिया है। फिलहाल, उन्होंने अपने बेटे का नाम क्या रखा है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। खैर, दूसरी बार पिता बनने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए जैसे ही अपनी खुशी जाहिर की, फैंस की खुशी का ठिकाना न रहा। रोहित ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत कैप्शन के साथ ग्राफिक्स शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह के साथ उनकी बेटी समायरा भी दिखाई दे रही हैं। समायरा की गोद में न्यू बॉर्न बेबी को दिखाया गया है। दरअसल, अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी की वजह से रोहित भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फिलहाल रवाना नहीं हुए थे और अपने दूसरे बच्चे का स्वागत अपनी पत्नी के साथ रहकर करना चाहते थे। ऐसे में अब उम्मीद है कि हो सकता है कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की तरफ से उपलब्ध रहें, लेकिन इसे लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला २२ नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा।

अन्य समाचार