इन दिनों टीम इंडिया बड़ी दुविधा में हैं। टीम इंडिया के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी२० विश्व कप के बाद समाप्त होने वाला है। टीम इंडिया को कोई कोच ही नहीं मिल रहा। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका के लिए जस्टिन लैंगर, स्टीफन फ्लेमिंग और गौतम गंभीर के साथ रिकी पोंटिंग का नाम भी सामने आ रहा है। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि उनसे अगले मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उठाना अभी उनकी ‘जीवनशैली’ के हिसाब से फिट नहीं बैठता है। इस बीच, जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने खुलासा किया कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका के लिए आवेदन नहीं किया है और करेंगे भी नहीं। एंडी फ्लॉवर ने कहा, ‘मैंने आवेदन नहीं किया है और मैं टीम इंडिया के हेड कोच की नौकरी के लिए आवेदन नहीं करूंगा।’