बीते दिन यानी ९ अगस्त को अपकमिंग फिल्म ‘कुशी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु एक साथ नजर आने वाले हैं। साथ ही फिल्म का ट्रेलर फैंस को बेहद पसंद भी आ रहा है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विजय की एंट्री तो बस देखते ही बन रही थी। ट्रेलर लॉन्च के दौरान विजय ने अपने दिल की बातें करते हुए कई बातों का खुलासा किया। शादी के सवाल पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि ‘मुझे इसे जल्द ही करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि यह करीब है। मुझे इसके बारे में बात करने में मजा आ रहा है और इसके बारे में बात करना पसंद भी है। यह एक ऐसा चैप्टर है, जिसे हर किसी को अनुभव करना चाहिए। २-३ साल में मेरी शादी हो सकती है, अभी लड़की की तलाश की जा रही है।’