‘जो दिखता है, वही बिकता है’ की तर्ज पर मेकर्स फिल्म को चर्चा में लाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं। खैर, फिल्म ‘स्त्री-३’ की स्क्रिप्ट सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग यह कयास लगाने में जुट गए कि कहीं फिल्म को हाइप देने के लिए मेकर्स ने यह हथकंडा तो नहीं अपनाया है। फिल्म ‘बाहुबली’ में ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ की तरह फिल्म ‘स्त्री’ को लेकर लोगों के मन में सवाल था कि श्रद्धा कपूर का फिल्म में नाम क्या है? फिल्म ‘स्त्री’ के दोनों पार्ट्स के बाद तीसरे पार्ट को लेकर कहा जा रहा था कि उसमें लोगों को श्रद्धा के नाम का पता चल जाएगा, लेकिन फिल्म थिएटर में रिलीज होती उससे पहले ही स्क्रिप्ट के लीक होते ही श्रद्धा के फिल्म में नाम का खुलासा हो गया। फिल्म के हीरो राजकुमार राव यानी विक्की के कान में नाम बताकर मिलने का वादा करनेवाली श्रद्धा का वायरल हो रही स्क्रिप्ट में नाम ‘गायत्री’ बताया जा रहा है, जिसमें विक्की और गायत्री के बीच बातचीत है। इस स्क्रिप्ट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘फिल्म को हाइप देने के लिए इसे जानबूझकर वायरल किया गया है।’ दूसरे ने लिखा, ‘अब मेकर्स नाम बदल देंगे।’