ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी वेब सीरीज ‘पंचायत’ का हर सीजन एक से बढ़कर एक रहा है। इस सीरीज की यदि कोई जान है तो वे हैं सचिव जी। सचिव जी उर्फ जीतेंद्र कुमार। उनकी सीधी-सादी एक्टिंग दर्शकों को खूब भाती है। वैसे अब उन्हें फिल्मों के भी खूब ऑफर मिल रहे हैं और पंचायत के दर्शकों को डर है कि कहीं आगामी सीजन में सचिव जी गायब न हो जाएं। तीसरे सीजन में ही दूसरा सचिव आ गया था पर प्रह्लाद चा ने जिस तरह उसे भगाया, तब जाकर दर्शकों की जान में जान आई। खबर है कि पंचायत का चौथा सीजन लिखा जा रहा है और पांचवां सीजन भी इसके बाद आएगा। सीरीज से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कुछ भी हो जाए सचिव जी पंचायत को नहीं छोड़नेवाले।