मुख्यपृष्ठनए समाचारराम मंदिर की सुरक्षा रामभरोसे! ... लीकेज के बाद लाइटें भी हुईं...

राम मंदिर की सुरक्षा रामभरोसे! … लीकेज के बाद लाइटें भी हुईं चोरी!

योगी सरकार की हो रही चौतरफा आलोचना
सामना संवाददाता / लखनऊ
बीते दिनों बारिश की वजह से अयोध्या में राम मंदिर की पोल खुल गई थी। इससे उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की आलोचना भी खूब हुई थी। लीकेज के बाद अब राम नगरी अयोध्या में प्रशासन की भारी लापरवाही सामने आई है। राम मंदिर की ओर जानेवाले रामपथ और भक्तिपथ पर लगी हजारों लाइटें चोरी हो गई हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं। जिस तरह से भीड़भाड़ वाली अयोध्या में चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, उससे समग्र सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
राम मंदिर की ओर जानेवाले राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई ५० लाख से ज्यादा कीमत की हजारों लाइटें चोरी हो गई हैं। चोरी हुई लाइटों में ३८०० बैम्बू लाइटें हैं जबकि ३६ गोबो प्रोजेक्टर लाइटें है। इस घटना की जानकारी पुलिस को चोरी के करीब दो महीने बाद पता चली है। अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स को दिए गए ठेके के अनुसार, राम मंदिर की ओर जाने वाले रामपथ पर पेड़ों पर ६,४०० बांस की लाइटें, भक्तिपथ पर ९६ गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गर्इं थीं।

अगर बीजेपी जीती तो राजनीति छोड़ दूंगा
अयोध्या (यूपी) से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उप-चुनाव को लेकर बुधवार को कहा, `मिल्कीपुर उप-चुनाव जीतने से सपा को कोई नहीं रोक सकता।’ उन्होंने कहा, `२०२७ में यूपी में सपा की सरकार बनेगी और अगर बीजेपी ५० से ज्यादा सीट जीतती है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।’

अन्य समाचार

जिम छोड़ दो