खराब मौसम, भीषण गर्मी और पेरिस शहर की सबसे पुरानी सीन नदी की वजह से भी ओलिंपिक २०२४ सुर्खियां बटोर रहा है। सीन नदी की सफाई की गुणवत्ता को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। १०० साल पुरानी यह नदी ओलिंपिक से पहले काफी प्रदूषित थी, जिसे खास तौर पर ओलिंपिक २०२४ के लिए साफ किया गया था। लेकिन इस नदी में आयोजित ट्रायथलॉन इवेंट के बाद एक एथलीट को दस बार उल्टी होने लगी। अब इस गंदी नदी को लेकर पेरिस ओलिंपिक्स में १,५०० मीटर तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने वालीं बेल्जियम की ट्राय-ऐथलीट जोलियन वर्मेलियन ने बताया है कि उन्होंने `गंदी’ सीन नदी में वैसी चीजें देखीं, जिसके बारे में सोचा तक नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा, `मैंने पानी में कचरा देखा…तैराकी के दौरान काफी पानी मुंह में गया। कल पता चलेगा कि बीमार हुई या नहीं।’