बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘स्त्री २’ का विजयी मार्च जारी है। फिल्म ने ५०० से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और अब एक बड़े नंबर की ओर बढ़ रही है। इस फिल्म में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के गाना को काफी पसंद किया गया है। हाल ही में तमन्ना भाटिया ने एक साक्षात्कार में बताया है कि रजनीकांत अभिनीत ‘जेलर’ के ‘कवाला’ गाने की सफलता के बाद ‘स्त्री २’ में ‘आज की रात’ गाना करना उन्हें ‘बहुत रिस्की’ लगा। उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा कि क्या मैं जो कर चुकी हूं उससे बेहतर कर पाऊंगी?’ निर्देशक अमर कौशिक ने गाने को ‘खास’ बताया जिसके बाद वह राजी हुर्इं और अब जो रिजल्ट आया उसके कहने ही क्या!