भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टी-२० वर्ल्डकप २०२४ में एडम गिलक्रिस्ट का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-८ के मुकाबले में तीन वैâच लेकर पंत ने नया इतिहास रचा। टी-२० वर्ल्डकप के एक संस्करण में पंत सबसे ज्यादा शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। ऋषभ पंत ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-८ मुकाबले में इतिहास रच दिया। पंत ने एक झटके में एडम गिलक्रिस्ट, एबी डीविलियर्स और कुमार संगाकारा जैसे दिग्गज विकेटकीपरों को पीछे छोड़ दिया। ऋषभ पंत ने सबको पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। पंत ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कुल तीन वैâच पकड़े। मौजूदा टी-२० वर्ल्डकप में ऋषभ पंत ४ मैच में अभी तक १० बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं। टी-२० वर्ल्डकप के एक एडिशन में किसी भी विकेटकीपर द्वारा लिए गए विकेटों में से सबसे अधिक है।
टी-२० वर्ल्डकप के एक एडिशन में सबसे
ज्यादा शिकार का रिकॉर्ड
१०- ऋषभ पंत (२०२४)
९- एडम गिलक्रिस्ट (२००७)
९- मैथ्यू वेड (२०२१)
९- जोस बटलर (२०२२)
९- स्कॉट एडवर्ड्स (२०२२)
९- दासुन शनाका (२०२२)