मुख्यपृष्ठराशि-भविष्यबोले तारे : ‘१७ सितंबर से २३ सितंबर २०२३’ ... यह राशि भविष्य...

बोले तारे : ‘१७ सितंबर से २३ सितंबर २०२३’ … यह राशि भविष्य वैदिक सूर्य सिद्धांत पर आधारित है।

पाठकगण अपनी जन्म तारीख के अनुसार अपनी राशि देखें।

अजय भांबी

मेष: (१४ अप्रैल-१४ मई)
किसी घनिष्ठ व्यक्ति के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इस समय अपना तथा परिवार का मनोबल बनाकर रखना जरूरी है। अपनी वर्तमान व्यवसायिक गतिविधियों पर ध्यान दें। अभी कुछ बदलाव लाना उचित नहीं रहेगा। प्रोडक्शन के साथ-साथ क्वॉलिटी को भी बेहतर करना जरूरी है। उच्च अधिकारियों का सहयोग बना रहेगा। घर में अनुशासित और व्यवस्थित माहौल रहेगा।

वृष: (१५ मई-१५ जून)
कोई पारिवारिक मुद्दा हल होने से चिंता दूर होगी और आप अपने व्यक्तिगत कार्यों पर ध्यान दे पाएंगे। किसी राजनैतिक संपर्क द्वारा आपको कोई उचित समाधान मिल सकता है। विद्यार्थियों की अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रता रहेगी। किसी भी तरह का लेनदेन करते समय बिल्कुल भी लापरवाही न करें। कारोबारी गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी। कोई सुअवसर प्राप्त होगा। मुश्किलों के बावजूद कामयाब रहेंगे। नेतृत्व में कुछ कमी रह सकती है। नौकरी पेशा लोगों के लिए उच्चाधिकारियों का सहयोग बना रहेगा।

मिथुन: (१६ जून-१५ जुलाई)
ग्रह स्थिति अनुकूल है। विभिन्न गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी। आप अपने कार्य को बेहतरीन तरीके से अंजाम देंगे। प्रकृति आपके लिए नई उम्मीद का रास्ता खोल रही है। विद्यार्थियों और युवाओं को अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम भी मिलेंगे। जल्दबाजी और नकारात्मक आदतों पर काबू रखें। किसी भी तरह के लेनदेन संबंधी कार्यों में नुकसान होने की संभावना रहेगी। व्यापार में परिस्थितियां अनुकूल होंगी। पति-पत्नी के आपसी संबंधों में मधुरता आएगी। प्रेम संबंधों में गलतफहमियां हो सकती हैं।

कर्क: (१६ जुलाई-१५ अगस्त)
परिवार तथा व्यवसाय के बीच उचित तालमेल बना रहेगा। विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। कोई भी कागजी कार्यवाही करते समय उचित सावधानी बरतें। व्यवसाय में विस्तार संबंधी योजना बनेगी। धन संबंधी मामलों और योजनाओं को कार्य रूप देने का उचित समय है। किसी भी तरह का निवेश करने के लिए समय अभी प्रतिकूल है। राजकीय कार्य सुगमता से संपन्न हो जाएंगे। घर का माहौल खुशनुमा और व्यवस्थित रहेगा। युवा वर्ग अपने प्रेम संबंधों को लेकर ईमानदार रहेंगे।

सिंह: (१६ अगस्त-१५ सितंबर)
सामाजिक तथा व्यावसायिक गतिविधियों का कार्यभार बना रहेगा। युवा वर्ग अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जी-तोड़ मेहनत करें, सफलता निश्चित है। इस सप्ताह कोई धार्मिक यात्रा भी होने की संभावना है। बजट के प्रति सजग रहें क्योंकि खर्चों की अधिकता की वजह से दिक्कतें आएंगी। किसी मित्र अथवा संबंधी के साथ बहसबाजी में न उलझें। व्यवसाय में आय का कोई नया स्रोत बनेगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक गतिविधि में समय व्यतीत होगा।

कन्या: (१६ सितंबर-१५ अक्टूबर)
परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं। आपकी योग्यता और काबिलियत की सराहना होगी। आर्थिक रूप से कुछ उलझनें और समस्याएं पैदा हो सकती हैं। निवेश संबंधी मामलों में ज्यादा पैसा न लगाएं। व्यवसाय में कुछ सुधार आएगा। इस समय अपनी कार्य प्रणाली में परिवर्तन लाना सकारात्मक रहेगा। ऑफिस में चल रही राजनीति से नौकरीपेशा लोग परेशान रह सकते हैं। दांपत्य जीवन सुखद और व्यवस्थित रहेगा। प्रेम संबंधों में कोई भावनात्मक आघात लग सकता है। निराशा और से दूर रहने के लिए योगा और मेडिटेशन करना जरूरी है।

तुला: (१६ अक्टूबर-१५ नवंबर)
सप्ताह भर लाभदायक ग्रह गोचर बना रहेगा। कहीं भी निवेश करने या पैसा उधार देने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें। ध्यान रखें कि माता-पिता के स्वाभिमान को किसी भी प्रकार की ठेस न पहुंचे। व्यवसाय संबंधी चल रही परेशानियों से राहत मिलेगी। प्रभावशाली व्यावसायिक लोगों से भी मुलाकात होगी और कुछ व्यावासायिक जानकारियों का आदान-प्रदान भी होगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंधों में गलतफहमियां न उत्पन्न होने दें। त्वचा या गला खराब होने जैसी एलर्जी बढ़ सकती है।

वृश्चिक: (१६ नवंबर-१५ दिसंबर)
अगर प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कोई गतिविधि चल रही है तो उस कार्य के हल होने की भरपूर संभावना है। मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेंगी। किसी से भी पैसा उधार न लें। संतान की किसी नकारात्मक बात का पता चलने से मन आहत रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव व दबदबा बना रहेगा। अपनी कार्यप्रणाली में परिवर्तन लाने के लिए मनन और चिंतन करें। घर तथा व्यवसाय के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। पति-पत्नी के संबंधों में भी मधुरता रहेगी।

धनु: (१६ दिसंबर-१३ जनवरी)
उधार दिए हुए पैसे वापस मिलने की संभावना बनी हुई है। परिवार से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण पैâसला लेने से उचित परिणाम सामने आएंगे। युवाओं को करियर संबंधी कोई नया अवसर मिल सकता है। संबंधियों तथा रिश्तेदारों के साथ मेल-मुलाकात होती रहेगी। कुछ नई जिम्मेदारियां आने से व्यस्तता बढ़ सकती है। व्यर्थ में पैसा खर्च होने जैसी स्थितियां बनेंगी। पारिवारिक व्यवस्था को लेकर चिंता रहेगी। व्यवसाय संबंधी गतिविधियों में बेहतरीन परिस्थितियां बनी हुई हैं।

मकर: (१४ जनवरी-११ फरवरी)
यह सप्ताह सुखद व्यतीत होगा। जिस काम के लिए भी प्रयास करेंगे आपको उचित सफलता हासिल होगी। कोर्ट संबंधी मामलों में बहुत ही सावधानी बरतें। आलस और मौज मस्ती करने से आप कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि खो सकते हैं। व्यावसायिक क्षेत्र में सारे पैâसले खुद ही लें। आय के मार्ग धीमे ही रहेंगे। टैक्स और लोन संबंधी मामले समय रहते पूरा कर लें। घर में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा। पति-पत्नी आपसी सामंजस्य द्वारा परिवार की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेंगे।

कुंभ: (१२ फरवरी-१३ मार्च)
सप्ताह का अधिकतर समय पारिवारिक गतिविधियों और उचित व्यवस्था बनाने में ही व्यतीत हो जाएगा। विद्यार्थियों को अपने किसी खास विषय पर की गई मेहनत के उचित परिणाम मिलेंगे। आलस और लापरवाही की वजह से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। पैसा आने से पहले जाने का रास्ता तैयार रहेगा इसलिए फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। अपनी खास वस्तुओं को संभालकर रखें। नौकरी में कार्यभार बढ़ने से तनाव हावी हो सकता है। व्यर्थ के प्रेम संबंध आपके पारिवारिक जीवन में जहर घोल सकते हैं।

मीन: (१४ मार्च-१३ अप्रैल)
अपनी योग्यता और प्रतिभा को उजागर करने के मौके मिलेंगे। आर्थिक पक्ष कुछ मजबूत होगा। मनोरंजक यात्रा संबंधी योग बन रहा है। पारिवारिक व्यवस्था पर किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप न होने दें। आपकी उपलब्धियों की वजह से कुछ लोगों में आपके प्रति जलन और नकारात्मक प्रवृत्ति आ सकती है। इस समय युवा वर्ग को अपने लक्ष्यों के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। व्यवसाय में आपको मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल होंगे। ऑफिस में कोई महत्वपूर्ण कार्य भार आपके ऊपर आएगा।
(लेखक प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य हैं और देश के कई पत्र-पत्रिकाओं में इनके स्तंभ प्रकाशित होते हैं।)

अन्य समाचार