पाठकगण अपनी जन्म तारीख के अनुसार अपनी राशि देखें।
अजय भांबी
मेष: (१४ अप्रैल-१४ मई)
पिछले कुछ समय से कार्यों के बनने में जो विघ्न-बाधाएं आ रही थीं इस सप्ताह उनके दूर होने की पूर्ण संभावना है। आर्थिक स्थिति और अधिक बेहतर होगी। आध्यात्मिक तथा वरिष्ठ लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत करना अत्यधिक शांति प्रदान करेगा। अस्वस्थता की वजह से कमजोरी महसूस करेंगे और इसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा। बच्चों की समस्याओं पर भी ध्यान देना आवश्यक है, उन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। भूमि बेचने संबंधी किसी भी योजना को अभी स्थगित रखें, समय उत्तम नहीं है।
वृष: (१५ मई-१५ जून)
यदि घर में किसी प्रकार के परिवर्तन संबंधी योजना बन रही है, तो वास्तु के नियमों के अनुसार काम करना ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। आपका कोई भी काम प्लानिंग से करना तथा सकारात्मक सोच आपको एक नई दिशा प्रदान करेगी। इस समय कोई महत्वपूर्ण कार्य भी शुरू हो सकता है। मामा के साथ मधुर संबंध बनाकर रखें। व्यावसायिक गतिविधियां व्यवस्थित रूप से चलती रहेंगी। सहयोगियों का उचित योगदान रहेगा।
मिथुन: (१६ जून-१५ जुलाई)
किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले उसकी योजना और प्रारूप अच्छी तरह से बना लें। आप अपनी बुद्धिमत्ता से धन और परिवार संबंधी समस्याओं को सुलझाने में समर्थ रहेंगे। इस समय ग्रह स्थितियां आपके भाग्य को और अधिक प्रबल कर रही हैं। कोई पुराना मुद्दा उभरने से तनाव रहेगा। बच्चों को आपके सहयोग की जरूरत है। व्यवसाय में पब्लिक डीलिंग से संबंधित कार्य में सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे।
कर्क: (१६ जुलाई-१५ अगस्त)
सप्ताह का अधिकतर समय परिवार से मिलने-मिलाने और हास-परिहास में व्यतीत होगा। साथ ही महत्वपूर्ण काम को करने से पहले अपने पारिवारिक सदस्यों की सलाह अवश्य लें। इससे आपका मनोबल बढ़ेगा तथा आपके निर्णय भी सही साबित होंगे। संतान की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। व्यवसाय में अपने घर के वरिष्ठ तथा अनुभवी सदस्यों की सलाह अवश्य लें। इससे आपके काम निर्विघ्न व सुचारू रूप से व्यवस्थित हो जाएंगे। नकारात्मक विचार हावी हो सकते हैं।
सिंह: (१६ अगस्त-१५ सितंबर)
पारिवारिक कार्यों को निपटाने के लिए उत्तम सप्ताह है। इससे घर में सुकून व शांति भरा वातावरण रहेगा और आप भी अपनी व्यक्तिगत गतिविधियों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। किसी नजदीकी मित्र के साथ विशेष मुद्दे पर कोई महत्वपूर्ण विचार विमर्श भी होगा। संतान के शिक्षा संबंधी कार्यों में विलंब न करें। वार्तालाप करते समय नकारात्मक शब्दों का प्रयोग न करें। व्यवसायिक गतिविधियां यथावत चलती रहेंगी।
कन्या: (१६ सितंबर-१५ अक्टूबर)
प्रॉपर्टी से संबंधित कोई अटका हुआ मामला सुलझने के आसार हैं। आपकी अंतरात्मा आपको उचित रास्ते में बढ़ने की प्रेरणा देगी। अध्यात्म तथा धार्मिक कृत्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। कहीं भी व्यय करने से पहले बजट अवश्य बनाएं। व्यक्तिगत कार्यों के साथ-साथ अपने घर की व्यवस्था को बनाकर रखने में भी ध्यान देना अति आवश्यक है। पड़ोसियों के साथ संबंधों को खराब न होने दें। व्यावसायिक कार्यों में सहयोगी और कर्मचारियों की सलाह को भी सम्मान दें।
तुला: (१६ अक्टूबर-१५ नवंबर)
इस सप्ताह भाग्य और ग्रह स्थितियां पूर्णत: आपके पक्ष में है। आपकी प्रतिभा तथा क्षमताएं लोगों के सामने उजागर होंगी। परिवार के लोगों की जरूरतों को समझना तथा उनके साथ समय व्यतीत करना भी घर के वातावरण को खुशनुमा बनाएगा। सामाजिक गतिविधियों में भी आपकी उपस्थिति बनी रहेगी। परंतु अनावश्यक खर्चों की वजह से बजट बिगड़ सकता है और आर्थिक मामलों को लेकर किसी नजदीकी व्यक्ति से कहासुनी होने की भी आशंका है। विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान दें। स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी।
वृश्चिक: (१६ नवंबर-१५ दिसंबर)
संतान के करियर संबंधी कोई शुभ सूचना मिलने से घर में उत्साह भरा वातावरण रहेगा। कोई ऐसा महत्वपूर्ण निर्णय भी लेंगे जो भविष्य में लाभदायक साबित होगा। विद्यार्थियों तथा युवाओं को प्रतिस्पर्धा संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। अपनी आर्थिक स्थिति के प्रति सजग रहें तथा किसी भी प्रकार के निवेश संबंधी कार्यों को स्थगित रखें। साथ ही गैर कानूनी कामों में दिलचस्पी न लें। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। ऑफिस में अपने सहयोगियों के साथ किसी भी बात पर न उलझें।
धनु: (१६ दिसंबर-१३ जनवरी)
किसी नजदीकी रिश्तेदार के घर धार्मिक समारोह में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर लाभदायक विचार-विमर्श भी हो सकता है। भूमि की खरीद-फरोख्त संबंधी संभावनाएं भी बनेंगी, परंतु किसी के व्यक्तिगत मामले में अपना हस्तक्षेप करने से बचें, क्योंकि इसकी वजह से आपसी संबंधों में कुछ खटास आ सकती है। किसी भी प्रकार के धन संबंधी लेन-देन को स्थगित रखना उचित रहेगा। व्यवसाय के हर काम में पक्के बिल द्वारा ही लेन-देन करें। पति-पत्नी के बीच मीठी नोक-झोंक रहेगी।
मकर: (१४ जनवरी-११ फरवरी)
आपकी प्रतिभा व योग्यता का सामाजिक गतिविधियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। लोग आपके व्यक्तित्व और व्यवहार कुशलता से प्रभावित होंगे। स्थान परिवर्तन संबंधी योजनाएं भी बनेंगी। पिता या पिता समान किसी व्यक्ति की सलाह का अनुसरण करना आपके लिए हितकारी रहेगा। अचानक ही घर में मेहमानों के आगमन से घर की व्यवस्था थोड़ी अस्त-व्यस्त हो सकती है। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां रहेंगी। अविवाहित लोगों के लिए यह सप्ताह कोई खुशखबरी ला सकता है।
कुंभ: (१२ फरवरी-१३ मार्च)
रोजमर्रा की दिनचर्या से हटकर कुछ समय अपने लिए भी निकालें। सामाजिक तथा धार्मिक गतिविधियों में भी योगदान अवश्य दें। युवाओं को अपने किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने से बेहतरीन अवसर हासिल हो सकता है। पारिवारिक मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप न करें। किसी नजदीकी रिश्तेदार के वैवाहिक संबंधों में तनाव की वजह से चिंता रहेगी। युवा वर्ग व्यर्थ की गतिविधियों से ध्यान हटाकर अपने करियर पर ध्यान दें। पब्लिक डीलिंग तथा मार्वेâटिंग संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। पैसा किसी को भी उधार न दें।
मीन: (१४ मार्च-१३ अप्रैल)
काफी समय से रुके हुए कार्य इस सप्ताह संपन्न होते जाएंगे। किसी प्रिय मित्र की आर्थिक सहायता करनी पड़ सकती है। संतान से संबंधित कोई शुभ सूचना मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का भी प्रोग्राम बनेगा। अप्रत्याशित खर्चे सामने आएंगे। अनजाने में ही घर के बड़े बुजुर्गों के सम्मान में कमी या अवहेलना करना उन्हें आहत कर सकता है। कार्य क्षेत्र में किसी अन्य व्यक्ति की वजह से कुछ परेशानियां आएंगी।
(लेखक प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य हैं और देश के कई पत्र-पत्रिकाओं में इनके स्तंभ प्रकाशित होते हैं।)