मुख्यपृष्ठखेलआया रे तूफान...

आया रे तूफान…

आईपीएल २०२५ में पंजाब किंग्स के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस सीजन में अब तक एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया। कल तो उन्होंने आईपीएल करियर का सबसे तेज अर्धशतक बनाया। उन्होंने कमाल नहीं, मानो मैदान में तूफान ही ला दिया हो। शनिवार को पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में जीत किसी की भी हुई हो, लेकिन जलवा तो श्रेयस अय्यर का ही दिखा। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस ने शनिवार को आईपीएल २०२५ में हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ २२ गेंदों पर अर्धशतक जड़ते हुए ८२ रनों की बेहतरीन पारी खेली। और `हैदराबाद’ के सामने २४६ रनों का टारगेट रखा था। अय्यर की बल्लेबाजी ने तो मानो `हैदराबाद’ के गेंदबाजों को पूरी तरह से धो ही डाला। इसी के साथ ही `पंजाब’ ने आईपीएल २०२५ का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा के बीच तीसरे विकेट के लिए ७३ रनों की पार्टनरशिप हुई। श्रेयस ने इस दौरान २२ गेंदों पर ही फिफ्टी पूर कर ली। श्रेयस ने ६ छक्के और ६ चौके की मदद से ३६ गेंदों पर ८२ रन बनाए। श्रेयस के आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने पंजाब किंग्स की पारी को फिनिशिंग टच प्रदान किया। स्टोइनिस ने २०वें ओवर में मोहम्मद शमी की आखिरी चार गेंदों पर चार छक्के जड़े।

अन्य समाचार