मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा स्थित एक निजी आईआईटी कॉलेज, सिंबायोसिस में दलित छात्र विवेक जाटव और उनके भाई के साथ जातिगत आधार पर मारपीट और अपमान का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि कॉलेज के संचालक रवि शंकर शुक्ला, उनके बेटे आशीष और एक टीचर पार्थ शुक्ला ने मिलकर दोनों छात्रों को बंधक बनाकर जातिगत गालियां दीं, मारपीट की और उन्हें जबरन अपने पैर छूने और माफी मांगने पर मजबूर किया। मिली जानकारी के अनुसार, विवेक जाटव, जो कि दलित समुदाय से आते हैं और उनके भाई को कॉलेज परिसर में बंधक बनाकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। आरोपियों ने उनकी जाति पूछी और जातिगत गालियां देते हुए विवेक को `ब्राह्मण मेरे बाप हैं’ कहने के लिए मजबूर किया। इतना ही नहीं, उनसे अपने पैर पकड़वाए गए और माफी मंगवाई गई। घटना के बाद से इलाके में आक्रोश फैल गया है। दलित संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।