राधेश्याम सिंह / पालघर
पालघर पुलिस ने मंदिर में चोरी और सेंधमारी की वारदात को सुलझाने में सफलता प्राप्त की तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 27 फरवरी 2025 को वानगांव पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत बंद पड़े समुद्री माता मंदिर, चिंचनी पिंपलनाका तालुका दहानू के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर मंदिर में घुस गया तथा मंदिर में रखे चांदी के मुकुट और शंकर देव की चांदी की मूर्ति, दान पेटी में रखी नकदी तथा हरिहरेश्वर मंदिर की दान पेटी में रखी नकदी कुल 2,35,000 रुपए चुरा ले गया। वानगांव पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331 (4), 305 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया था।पुलिस अधिकारी ने बताया कि,अपराध की गंभीरता को देखते हुए पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटील ने जांच दल गठित कर पुलिस निरीक्षक/प्रदीप पाटिल, स्थानीय अपराध शाखा, पालघर और वानगांव पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी एपीआई तुषार पाचपुते को उचित निर्देश दिए। स्थानीय अपराध शाखा, पालघर और वानगांव पुलिस स्टेशन की एक संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई। उक्त टीम ने गुप्त मुखबिर की मदद से और तकनीकी साधनों के माध्यम आरोपी को हिरासत में लिया गया है ।
गहन पूछताछ करने पर उसने अपराध कबूल कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अपराध में शामिल सामग्री जब्त कर ली गई है। आगे की जांच वानगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक भारत वनवे द्वारा की जा रही है।