अभी कोरोना और उसके सब वेरिएंट्स के दुष्प्रभावों से पूरी तरह से निजात भी नहीं मिल पाई है कि फिर से दुनिया पर इस महामारी का संकट मंडराने लगा है। एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ग्रुप द्वारा एकत्रित किए गए डेटा के मुताबिक, अमेरिका में २ सितंबर से ८ सितंबर के बीच कोविड-१९ के १.६५ लाख नए मामले सामने आए हैं। डेटा के मुताबिक, इस दौरान कोविड-१९ के चलते १,५५५ लोगों की मौत हुई और यह लगातार चौथा हफ्ता है, जब अमेरिका में कोविड-१९ से १,५०० से अधिक लोगों की मौत हुई है। महामारी के तीन साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी हर हफ्ते सैकड़ों अमेरिकी कोविड-१९ से मर रहे हैं। अमेरिका में हर हफ्ते कोरोना के प्रकोप से मरनेवालों की संख्या को देखकर दुनिया फिर से भयभीत हो गई है। लोगों को भय है कि कहीं फिर से यह पुरी दुनिया में फैल न जाए।
उत्तरी कैरोलिना में ड्यूक विश्वविद्यालय में संक्रामक रोगों के प्रोफेसर डॉ. वैâमरन वोल्फ के मुताबिक, कोविड मृत्यु दर की वर्तमान साप्ताहिक दर महामारी के सबसे खराब है। ऐसे में आनुपातिक रूप से हम उस स्थिति से बिल्कुल अलग स्थिति में हैं, जहां हम पहले थे। लेकिन अभी भी मृत्यु दर काफी अधिक है। हर हफ्ते १,५०० मरीजों की मौत होना स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य है।’ विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से लोग अभी भी वायरस से मर रहे हैं, जिनमें पर्याप्त लोगों को उपचार नहीं मिल पाना या टीका नहीं लगवाना और कम होती प्रतिरक्षा शामिल है।