मुख्यपृष्ठनए समाचारसंदेह के घेरे में है एनकाउंटर की टाइमिंग! ... विपक्ष के साथ...

संदेह के घेरे में है एनकाउंटर की टाइमिंग! … विपक्ष के साथ ही आम लोग भी उड़ा रहे हैं तमाम तरह के सवाल

सामना संवाददाता /मुंबई
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया और यूपी सरकार वाहवाही लूट रही है लेकिन इस घटना से सियासी पारा गरमा गया है। इस एनकाउंटर की टाइमिंग और तरीके को लेकर सुगबुगाहट चल ही रही है कि विपक्ष ने इस एनकाउंटर पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। अखिलेश यादव हों या मायावती या फिर असदुद्दीन ओवैसी सभी ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है। वैसे सुगबुगाहट इस बात को भी लेकर है कि एनकाउंटर उस दिन हुई जब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज की अदालत में पेश किया जा रहा था। यह महज एक संयोग था या कोई रणनीति इस पर भी लोगों के मन में सवाल उ’ रहे हैं। यहां अदालत से लेकर जेल तक और गली-मुहल्लों में चर्चा और अफवाहों का बाजार गर्म है कि असद का एनकाउंटर फेंक है। जानबूझकर उसकी टाइमिंग ऐसी रखी गई ताकि अतीक को जोरदार डबल झटका दिया जा सके। हालांकि यूपी पुलिस ने ऐसी बातों पर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है।
असद के बाद अब गुड्डू मुस्लिम की बारी?
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर के बाद अब यूपी एसटीएफ ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम को घेर लिया है। सूत्रों की मानें तो असद का एनकाउंटर करने के बाद अब गुड्डू मुस्लिम यूपीएसएटीएफ की रडार पर है. यूपीएसटीएफ को उसकी लोकेशन की जानकारी मिल गई है। बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम अजमेर में छिपा है और यूपीएसटीएफ ने उसे दबोचने के लिए घेराबंदी कर ली है. खबर है कि वह दरगाह के आसपास ही छिपा है। यूपी एसटीएफ की टीम उमेश पाल मर्डर केस के बाद से ही लगातार गुड्डू मुस्लिम के पीछे पड़ी हुई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए तमाम प्रयास भी किए जा रहे हैं. उमेश पाल हत्याकांड के दौरान सीसीटीवी में जो शख्स बम फेंकता दिख रहा है वही गुड्डू मुस्लिम है। इसी ने उमेश पाल की हत्या के दौरान बमबाजी करके दहशत का माहौल पैदा कर दिया था। अब असद और गुलाम के एनकाउंटर के बाद गुड्डू भी एसटीएफ के रडार पर आ चुका है. गुड्डू मुस्लिम पर भी यूपी पुलिस ने पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है।
फेंक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है यूपी
अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ समय पहले एमपी से एक गाड़ी गई थी और यूपी में पलट गई थी। तब सभी ने सवाल उठाए थे कि गाड़ी कैसे पलट गई? यूपी फेंक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है। अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर रखकर सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं।
भाजपा वाले धर्म के नाम पर मार रहे गोली
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने माफिया अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर एनकाउंटर कर रही है। कोर्ट और जज किस लिए हैं। अगर यही करना है तो अदालतों को बंद कर दो। उन्होंने कहा कि क्या भाजपा वाले जुनैद और नासिर के हत्यारों को भी गोली मारेंगे। ओवैसी ने आरोप लगाया कि संविधान का एनकाउंटर करने की कोशिश की जा रही है और भाजपा वाले धर्म के नाम पर मार गोली रहे हैं।
विकास दुबे कांड दोहराये जाने की आशंका
असद के एनकाउंटर पर मायावती ने ट्वीट कर कहा कि प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चाएं गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराये जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अत: घटना के पूरे तथ्य व सच्ची जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्चस्तरीय जांच जरूरी है।
बिहार में भाजपा सरकार बनी तो यहां भी होगा एनकाउंटर
यूपी में एनकाउंटर की घटना के बाद बीजेपी के नेता अब इसी राह पर चले की भाषा करने लगे हैं। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि यदि बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी तो यहां भी अपराधियों का एनकाउंटर होगा। बिहार में कोई अपराधी बाहर नहीं निकलेगा। इसकी गारंटी लेता हूं।

अन्य समाचार