मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अथक प्रयासों को जोरदार सफलता, झोपड़ाधारकों को...

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अथक प्रयासों को जोरदार सफलता, झोपड़ाधारकों को ढाई लाख में मिलेगा घर

सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के अथक प्रयासों से मुंबई के झोपड़ाधारकों को केवल ढाई लाख रुपए में पक्का घर मिल सकेगा। एक जनवरी २००० से १ जनवरी २०११ तक के झोपड़पट्टीवासियों को यह लाभ मिलेगा। सरकार के इस फैसले को लेकर कल गृह निर्माण विभाग ने घोषणा की। इससे लाखों झोपड़पट्टी वासियों को राहत मिली है।
झोपड़पट्टी पुनर्वास योजना के तहत १ जनवरी, २००० तक के मुंबई में झोपड़पट्टी वासियों को मुफ्त फ्लैट प्रदान किए जाते हैं। अब १ जनवरी २००० से २०११ तक के झोपड़पट्टी वासियों को भी ढाई लाख रुपए की फीस पर पुनर्वसन किया जा रहा है। उन्हें मुंबई में झोपड़ी की जगह पक्का घर मिलेगा। झोपड़पट्टी पुनर्वास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आगामी दिनों में नई योजना के लाभार्थियों के लिए नियम और शर्तें निर्धारित करेंगे।

ढाई लाख में मकान देने का सरकार का फैसला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी की सफलता है। मुंबई में नालों और सड़कों के चौड़ीकरण से प्रभावित झोपड़पट्टियों में से कई झोपड़े २००० के बाद के हैं। शुल्क के आधार पर यदि उनका पुनर्वास करने का निर्णय लिया जाना है तो उस संदर्भ में शुल्क जल्द तय किया जाए। मैंने बजट सत्र में यह मुद्दा उठाया था और सरकार ने सकारात्मक निर्णय का वादा किया था। अगर सरकार ने यह पैâसला नहीं लिया होता तो मैं अगले सत्र में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव ले आता।
– सुनील प्रभु,
विधानसभा प्रमुख प्रतोद,
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)

अन्य समाचार