मुख्यपृष्ठटॉप समाचारहाथों में है मशाल, जीत होगी विशाल... हमें क्यों दिखा रहे हो...

हाथों में है मशाल, जीत होगी विशाल… हमें क्यों दिखा रहे हो पाकिस्तान का डर?… दिल्ली की कुर्सी के नीचे फटेगा वोटों का बम!

-उद्धव ठाकरे का मोदी-शाह पर जोरदार हमला

मैं आईपीएल नहीं देखता, क्योंकि कोई भी खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए खेलता है। यह खेल बोली लगाकर खेला जाता है, फिर भी वह खेल है। ये बोलियां अब राजनीति में भी लगाई जाने लगी हैं।’

सामना संवाददाता / मुंबई

हमें पाकिस्तान का भय क्यों दिखा रहे हो, तुम्हारी दिल्ली की कुर्सी के नीचे ही लोकतंत्र का बम फूटेगा। उसका क्या करना है, पहले उसे देखो। अब रायगड ही नहीं, बल्कि पूरा देश जाग गया है। इन शब्दों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने मोदी-शाह पर जोरदार हमला करते हुए ‘हाथ में है मशाल और विजय होगी विशाल’ का जैसे ही नारा दिया, पूरा मैदान ‘शिवसेना जिंदाबाद’ के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।
उद्धव ठाकरे ने कल अलीबाग और एरोली की दो विशाल रैलियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे ने कहा कि चार जून को दिल्लीवालों को हमारा नारा पता चलना चाहिए कि ‘कौन आया रे कौन आया, शिवसेना का बाघ आया’ अन्यथा इस नारे का कोई मतलब नहीं है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी और शाह इस समय सभी जगह घूम रहे हैं। लेकिन जब मैं मुख्यमंत्री था, तब रायगड के निवासियों को दो चक्रवातों का सामना करना पड़ा। फिर क्या ये दोनों रायगडकरों के फड़फड़ाते पंखों का सामना नहीं कर सकते? वे दो चक्रवात थे, लेकिन ये दोनों महाराष्ट्र पर मंडराने वाले वक्रवात हैं। चक्रवात का सामना करनेवाले रायगड के निवासी इन वक्रवातों का सामना करने से नहीं चूकेंगे। यह मेरा आत्मविश्वास है।

-जो नहीं काम का, वह नहीं राम का…यह है ‘गजनी’ सरकार!

-उद्धव ठाकरे की जोरदार गर्जना

जिस तरह गोल्डन गैंग ठाणे और महाराष्ट्र को लूट रही है, उसी तरह पिछले १० वर्षों से मोदी-शाह लूट रहे हैं। लेकिन इन सभी पर जो मस्ती चढ़ी है, उसे इस बार जनता उतारे बिना शांत नहीं बैठेगी। इनकी चढ़ी हुई मस्ती इस बार जनता उतार देगी। इन्हें रिटायर नहीं, गेट आउट नहीं बल्कि तड़ीपार करेगी। जो नहीं काम का वह नहीं राम का, ऐसी गर्जना करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि साल २०१४ में राजनाथ सिंह ने मुझसे मोदी के बारे में पूछा था, तब मैंने उनका समर्थन कर दिया था। वहीं मुझसे चूक हो गई थी। उन्होंने आगे कहा कि नई मुंबई में जिस तरीके से एमके मढवी को जेल में डाला गया, ठीक उसी तरह इन्हें भी जेल में डाला जाएगा। मेरे पिता की तस्वीर लगाकर चुनाव लड़ रहे हैं, ये खुद के पिता की तस्वीर लगाकर चुनाव लड़ें। ये मोदी को बाप माननेवाले गद्दार हैं।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम रायगड को छत्रपति शिवाजी महाराज का कहते हैं। छत्रपति ने इस मिट्टी और यहां के लोगों के गुण पहचाने होंगे, तभी इसे उन्होंने राजधानी बनाया था। हम कहते हैं कि शूरवीरों को सलाम करते हैं, लेकिन भाजपा कहती है कि हम चोरों को सलाम करते हैं। आरती में जैसे सिर झुकाकर नमन करते हैं, वैसे ही ये चोरों को नमन करते हैं। इन पर ऐसी नौबत क्यों आई? उद्धव ठाकरे ने कहा कि यदि १० वर्षोंें तक इन्होंने काम किया होता तो जोड़-तोड़ करने और दुष्प्रचार करने की स्थिति ही नहीं पैदा हुई होती। आज मोदी और शाह पर ऐसी नौबत आ गई है कि उन्हें महाराष्ट्र का चक्कर लगाना पड़ रहा है। महाराष्ट्र ने इन्हें दो बार झोली भरकर दिया, क्योंकि शिवसेना साथ खड़ी थी। इतना करने के बाद भी आपने महाराष्ट्र से ही घात किया। अब अफवाह पैâला रहे हो।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीच-बीच में उन्हें मुझ पर बोलना पड़ता है। उद्धव ठाकरे पर संकट आने पर बोलते हैं, लेकिन मेरा सुरक्षा कवच मेरे साथ है। मोदी जी, मुझे आपकी सुरक्षा की जरूरत नहीं है। मेरे माता-पिता और मां जगदंबा की कृपा मेरे चारों ओर है। उल्टे मोदी, आप ही संकट के रूप में मुझ पर आए। कल की धाराशिव सभा में मां तुलजा भवानी मेरे सामने अवतरित हुईं। उन्होंने कहा कि लोग इतने गुस्से में हैं कि वे इंतजार कर रहे हैं। सभी ७, १३, २० मई और ४ जून की प्रतीक्षा कर रहे हैं। लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब तारीख आए और कब बटन दबाएं, क्योंकि मोदी-शाह और भाजपा ने झूठ बोलने का काम किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे मेरी जांच कर रहे हैं। फिर आपके चेले- चपाटों को पता नहीं था कि आपका मुझ पर कितना प्रेम था? जिस समय मैं अस्पताल में था, तब दिन-रात मेरे गद्दारों से हाथ मिलाकर चर्चा कौन कर रहा था? यह आपको पता नहीं था क्या? मेरी सरकार गद्दारी करके गिरा दी गई, गद्दारों को असली शिवसेना के तौर पर प्रचारित कर रहे हो, यही आपका मुझ पर प्रेम है? उद्धव ठाकरे ने कहा कि आप कहते हो कि शिवसेनाप्रमुख का हम सभी पर बहुत ऋण है। ये ऋण अब महाराष्ट्र ब्याज सहित वसूल करेगा। मेरा गुजरात से किसी तरह का मतभेद नहीं है, लेकिन आप महाराष्ट्र के मुंह का निवाला छीनकर गुजरात ले गए। ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार आई तो मैं महाराष्ट्र का गया हुआ सम्मान फिर से लाए बिना नहीं रहूंगा।
राजनीति में भी लगाई जाने लगीं बोलियां
अब जबकि चुनाव चरणों में कराए जा रहे हैं तो उन्होंने हमें फुलटॉस देना शुरू कर दिया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि फिलहाल मैं आईपीएल नहीं देखता, क्योंकि कोई भी खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए खेलता है। यह खेल बोली लगाकर खेला जाता है, फिर भी वह खेल है। ये बोलियां अब राजनीति में भी लगाई जाने लगी हैं। कल जो इस दल में था, वह दूसरे दल में चला गया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा की आज बहुत ही विकट स्थिति हो गई है।

अन्य समाचार