हम हैं शिवसेना के साथ
योगेंद्र सिंह ठाकुर / पालघर
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के मछुआरों, दलितों आदिवासियों और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात और पालघर में दो दौरे के बाद यहां मशाल और धधक उठी है। कई संगठनों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भारती कामड़ी की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। मछुआरों और आदिवासियों का कहना है कि विनाशकारी बंदरगाह के खिलाफ इस लड़ाई में शिवसेना हमारे साथ खड़ी है, तो हम भी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार भारती कामड़ी के समर्थन में डटकर खड़े हैं।
बता दें कि उद्धव ठाकरे ने पालघर के जलदेवी रिसॉर्ट में बंदरगाह का विरोध कर रही वाढवण बंदर विरोधी संघर्ष कृति समिति, आदिवासियों और मछुआरों, व्यापारियों के संगठनों सहित कुल २१ संगठनों के साथ बैठक की थी। उद्धव ठाकरे से मिलने बड़ी संख्या में सामाजिक क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां और सामाजिक संगठनों के लोग पहुंचे थे। उन्होंने लोगों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन उन्हें दिया था। इसके बाद कई संगठनों का कहना था कि भारती कामड़ी की जीत तय है जीत का अंतर बड़ा हो, इसके लिए हम सब मिलकर प्रयास कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे के पालघर और वसई में लगातार दौरे के बाद मशाल और धधक उठी है। भारती कामड़ी भी लगातार गांव-गांव में पहुंचकर मशाल की ज्वाला को और बढ़ा रही हैं।