मुख्यपृष्ठनए समाचारघबराकर गुजरात भागनेवाले गद्दारों को महाराष्ट्र में नहीं मिलेगा भाव...आदित्य ठाकरे की...

घबराकर गुजरात भागनेवाले गद्दारों को महाराष्ट्र में नहीं मिलेगा भाव…आदित्य ठाकरे की गर्जना

सामना संवाददाता / मुंबई

जेल में डाले जाने के भय से जो गुजरात भाग गए थे, ऐसे गद्दारों की महाराष्ट्र बिल्कुल भी नहीं सुनेगा । महाराष्ट्र में गद्दारों को भाव नहीं मिलेगा। शिंदे की शिवसेना नहीं, उनका गद्दार गुट है। इस तरह की गर्जना करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा कि देश की जनता इंडिया गठबंधन के साथ है। इसी तरह महाराष्ट्र में भी महाविकास आघाड़ी को जनता का समर्थन मिल रहा है। हमारी ताकत चार जून को दिखाई देगी।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रुख आदित्य ठाकरे छत्रपति संभाजीनगर दौरे पर हैं। उन्होंने पत्रकारों से संवाद साधते हुए गद्दार घाती गुट पर तीखा तंज कसा। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम शिवसेना के मशाल गीत से जय भवानी, जय शिवाजी शब्द नहीं निकालेंगे। ये हमारा ब्रीदवाक्य है। इसे हम अभिमान से कहेंगे। आदित्य ठाकरे ने निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आयोग यानी भाजपा ही है। जय भवानी शब्द को निकालने के लिए कहकर वो महाराष्ट्र का अपमान कर रहा है। इससे ही उनका महाराष्ट्र के प्रति द्वेष साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम पर कार्रवाई करने से पहले चुनाव आयोग को पहले भाजपा पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को भाजपा पर कार्रवाई करने की हिम्मत दिखानी चाहिए।
नहीं देखा इन जैसा बेशर्म व्यक्ति
आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैंने अभी तक इन जैसा बेशर्म व्यक्ति नहीं देखा है। जिन्होंने इन्हें बनाया, उनकी पीठ में खंजर घोंपकर महाराष्ट्र के साथ धोखा करके सभी उद्योग-धंधे गुजरात भेज दिए। जिस व्यक्ति ने तुम्हें सब कुछ दिया, जिन्होंने तुम्हें मंत्री बनाया, उनके कठिन दौर में खंजर घोंपकर और ऐसे बयान देने वाले इस तरह के बेशर्म व्यक्तियों को मैंने नहीं देखा। इन शब्दों में आदित्य ठाकरे ने निशाना भी साधा।

अन्य समाचार