सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र आइसिस (इस्लामिक स्टेट) मॉड्यूल मामले में पुणें में गिरफ्तार आतंकियों से मिले सबूतों के आधार पर शनिवार को एनआईए ने भिवंडी से संदिग्ध आतंकवादी आकिफ नाचन को गिरफ्तार किया था। आकिफ को १४ अगस्त तक एनआईए कस्टडी में भेजा गया है। इस बीच आकिफ के मोबाइल से कई संदिग्धों की पहचान होने की जानकारी मिली है, जिसके आधार पर एनआईए और एटीएस ने जांच तेज कर दी है।
भिवंडी से गिरफ्तार आकिफ नाचन को कोर्ट में पेश करते वक्त एनआईए की तरफ से इस बात को दोहराया गया कि सभी गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी मुंबई सहित देश के कई शहरों में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। एनआईए ने यह भी दावा किया कि इनमें से कई अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों के संपर्क में थे और इन्होंने आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए ट्रेनिंग भी ली है। एनआईए की तरफ से यह भी दावा किया गया कि बातचीत के लिए ये सभी लोग वीपीएन का इस्तेमाल करते थे।
संदिग्ध आतंकी आकिफ नाचन पर है ये आरोप
आकिफ पर आतंकी कृत्यों को अंजाम देने के लिए विस्फोटक पदार्थ ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी ) बनाने और परीक्षण में शामिल होने का आरोप है साथ ही दो आतंकियों को पनाह देने का भी आरोप है। शनिवार को एनआईए ने मुंबई से सटे भिवंडी में सिलसिलेवार छापेमारी के बाद आकिफ नाचन को गिरफ्तार किया था। इस मामले अब तक यह छठी गिरफ्तारी है। छापेमारी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और दस्तावेज जैसी कई आपत्तिजनक सामग्रियां भी जब्त की गई थीं।
पिछले हफ्ते दबोचे गए थे पांच आरोपी
एनआईए ने पिछले हफ्ते पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था, जिनमें पुणे निवासी शरजील शेख और जुल्फिकार अली बड़ौदावाला, मुंबई निवासी ताबिश नासिर सिद्दीकी, पुणें निवासी जुबैर नूर मोहम्मद शेख उर्फ अबू नुसैबा और अदनान सरकार शामिल हैं। बता दें कि एनआईए ने इस साल जून में महाराष्ट्र के कथित आइसिस मॉड्यूल को लेकर मामला दर्ज किया था।