मुख्यपृष्ठनमस्ते सामना20 अगस्त को सुनाया जाएगा ज्योतिषी डॉ.रमेशचंद्र तिवारी हत्याकांड का फैसला

20 अगस्त को सुनाया जाएगा ज्योतिषी डॉ.रमेशचंद्र तिवारी हत्याकांड का फैसला

सामना संवाददाता / जौनपुर

अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ रूपाली सक्सेना की अदालत में सरपतहां थाना क्षेत्र के ऊंचगांव में 15 नवंबर, 2012 को ज्योतिषी रमेशचंद्र तिवारी हत्याकांड में अभियोजन की तरफ से आज जिला शासकीय अधिवक्ता सतीश पांडेय द्वारा बहस पूर्ण की गई। पत्रावली वास्ते निर्णय सुरक्षित किया गया। निर्णय की तिथि 20 अगस्त 24 न्यायालय द्वारा नियत की गई। इस अवसर पर पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता आशुतोष चतुर्वेदी एवं राहुल तिवारी, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता आशीष सिंह, प्रदीप एवं अधिवक्ता राज नाथ, दीनानाथ मिश्र, राजेश, सरिता, विक्रम पांडेय। ज्ञातव्य है कि ज्योतिषी डॉ. रमेशचंद्र तिवारी गुरुजी को अत्याधुनिक हथियारों कार्बाइन एवं पिस्टल से दिनदहाड़े उनके घर के सामने हत्या कर दी गई थी। वर्चस्व की लड़ाई में अभियुक्त गण षडयंत्र द्वारा लोमहर्षक हत्याकांड कारित करा दिया गया था। भाई डॉ. राजेशचंद्र तिवारी को जबड़े में गोली लग कर पार हो गई एवं गोली सीने में आज भी फंसी रह गई है। जावाबी बहस के दौरान के वादी मुकदमा डॉ.उमेशचंद्र तिवारी भी उपस्थित रहे।
बताते चलें कि इस बहुचर्चित मुकदमे की विधिक कार्रवाई उच्च न्यायालय एवं वरिष्ठ उच्चाधिकारियों के संज्ञान में चल रही है।

अन्य समाचार