मुख्यपृष्ठनए समाचारसीनेट की जीत तो बस शुरुआत है ... विधान सभा में भी...

सीनेट की जीत तो बस शुरुआत है … विधान सभा में भी उड़ाना है गुलाल! … आदित्य ठाकरे का विश्वास

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने १० में से १० सीटों पर जीत हासिल की। इसके बाद शनिवार को ‘मातोश्री’ के बाहर शिवसैनिकों ने जश्न मनाया। इस मौके पर शिवसेना नेता और युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने शिवसैनिकों से कहा कि सीनेट चुनाव में दिखा यह ‘दस का दम’ है। यह केवल शुरुआत है, हमें विधानसभा चुनावों में भी ऐसा ही गुलाल उड़ाना है। शिवसेना विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी। आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने दिखा दिया है कि जीत क्या होती है और यह भी साबित किया है कि निष्ठा का क्या महत्व है। इस जीत का सबसे पहला सम्मान राजन कोलंबकर को जाता है, जिन्होंने निष्ठा का सही उदाहरण पेश किया है। पिछली दो टर्मों में वे सीनेट के सदस्य थे, लेकिन इस बार उन्हें कहा गया कि उन्हें रुकना पड़ेगा क्योंकि कुछ नए चेहरों को मौका देना है। राजन ने तब कहा था कि आप जिसे भी टिकट देंगे, मैं दसों उम्मीदवारों को जीत दिलाए बिना नहीं बैठूंगा और उन्होंने यह सच कर दिखाया।

सीनेट में शानदार जीत के बाद
छात्रों-स्नातकों के लिए शुरू होगी हेल्पलाइन!

मुंबई विश्वद्यिालय के सीनेट चुनाव में शिवसेना और युवासेना को भारी जीत मिली है। इस अवसर पर शिवसेना नेता व युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने सूरज चव्हाण का जिक्र करते हुए कहा कि सूरज एक भरोसेमंद व्यक्ति हैं, और इसी वजह से शिंदे गुट और भाजपा ने उन्हें जेल में डाल दिया है। लेकिन जल्द ही जब हम विधानसभा चुनावों में जीत का जश्न मनाएंगे, तो वह हमारे साथ होंगे। आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि अब हम पर बड़ी जिम्मेदारी है। मुंबई विश्वविद्यालय केवल मुंबई तक सीमित नहीं है, बल्कि पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कल्याण-डोंबिवली, मीरा-भाइंदर जैसे जिलों और तालुकाओं में भी इसका कार्यक्षेत्र है। हम अब छात्रों और स्नातकों के लिए एक हेल्पलाइन शुरू करने जा रहे हैं।

रोहित पवार ने दी बधाई
सीनेट चुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की बड़ी जीत पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के नेता रोहित पवार ने शिवसेना नेता और युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे को बधाई दी। रोहित पवार ने कहा कि मुंबई विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव को बार-बार क्यों टाला जा रहा था, इसका जवाब इस नतीजे ने स्पष्ट कर दिया है। मुंबई सीनेट चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने पर आदित्य ठाकरे और उनके सभी सहयोगियों को बधाई।’

अन्य समाचार