मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिनेकी की दीवार ने गरीब परिवार को वितरित की जरूरत उपयोगी वस्तुएं

नेकी की दीवार ने गरीब परिवार को वितरित की जरूरत उपयोगी वस्तुएं

सामना संवाददाता / पीलीभीत

चांटफिरोजपुर गांव का एक परिवार बहुत ही गरीबी का जीवन बसर कर रहा है, जो रोजमर्रा की जरूरतों से जद्दोजहद करते हुए इस परिवार के लोग जीवन बिता रहे हैं। उस गरीब परिवार को नेकी की दीवार नामक संस्था की तरफ से दैनिक प्रयोग में आने वाली वस्तुएं, खाद्य सामग्री आदि की इनको सहायता पहुंचाई गई।
दो छोटी बच्चियों की पढ़ाई-लिखाई के लिए पाठ्य सामग्री आदि की व्यवस्था की गई,
जिससे परिवार बहुत खुश हुआ। संस्था ने उन्हें रोजगार दिलाने का आश्वासन भी दिया।संस्था के अध्यक्ष गुरमेल सिंह ने ऐसे ही सभी संस्था के सदस्यों से वंचित और गरीब लोगों की मदद करते रहने हेतु प्रेरित किया। मदद करने वाले लोगों में संस्था के संरक्षक रामगोपाल, कपिल कक्कड़, केवल कृष्ण कक्कड़, अमनदीप सिंह, डॉ. नीराजना शर्मा आदि लोग शामिल रहे।

अन्य समाचार