मुख्यपृष्ठखेलजिम्बाब्वे से `जंग' जीतनी है!

जिम्बाब्वे से `जंग’ जीतनी है!

टी-२० वर्ल्डकप २०२४ की चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया स्वदेश लौट आई है और इसके बाद भारत को कल यानी ६ जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ ५ मैचों की टी-२०आई सीरीज में हिस्सा लेना है। टी-२० वर्ल्डकप २०२४ की ऐतिहासिक जीत के बाद देशवासियों में जीत की आदत लग गई है। यही वजह है कि टी-२० वर्ल्डकप के बाद शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया को `जिम्बाब्वे से `जंग’ भी जीतनी ही होगी…! बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में जिस टीम ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया है, उसमें से ज्यादातर प्लेयर जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए हैं। कोहली, रोहित और जडेजा पहले ही टी-२०आई प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में जाहिर है कि वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, जबकि अन्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। कुछ खिलाड़ी जिन्हें जिम्बाब्वे जाना था, जिसमें यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे शामिल हैं, वो चूंकि वेस्टइंडीज से भारत देर से लौटे हैं, ऐसे में ये सभी खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर देर से जाएंगे। ५ मैचों की सीरीज के लिए इस बार जिम्बाब्वे दौरे के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, जो आईपीएल में इस बार गुजरात टाइटंस के कप्तान थे। जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में लगभग सभी युवा खिलाड़ी हैं और उनके पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका है। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार टी-२०आई प्रारूप में खेलते हुए भी नजर आएंगे। अब भारत की इस टीम के खिलाफ पहला मैच ६ जुलाई को खेलना है, ऐसे में शुभमन गिल किस प्लेइंग इलेवन से साथ मैदान पर उतरेंगे, इस पर सस्पेंस बना हुआ है।

अन्य समाचार