मुख्यपृष्ठग्लैमरबोट से आएगी बारात!

बोट से आएगी बारात!

बॉलीवुड के किसी एक्ट्रेस की शादी हो और कोई चर्चा न हो, क्या ऐसा कभी हो सकता है? नहीं न! एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा भी बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इससे पहले उनके वेडिंग वेन्यू, मेहमानों की लिस्ट आदि से संबंधित कई बातों पर रोज कोई नई अपडेट सामने आ रही है। इस बीच अब एक और अपडेट सामने आ रही है। यूं तो आप लोगों ने दुल्हे को घोड़ी पर या किसी बड़ी महंगी कार में बारात लाते देखा होगा लेकिन परी के प्रिंस यानी राघव जरा हटके अंदाज में बारात लेकर पहुंचनेवाले हैं।
दरअसल, खबर है कि राघव घोड़ी पर नहीं, बल्कि बोट से बारात लेकर आएंगे। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारात २४ सितंबर को आएगी। इससे पहले पिछोला झील के बीच स्थित होटल ताज में राघव की सेहरा बंदी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद ताज होटल से दुल्हन परिणीति को लेने के लिए दुल्हे राजा बन राघव बारात लेकर निकलेंगे। बारात नाव में होगी और पास के होटल लीला पहुंचेगी। इसकी तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। बताया जा रहा है कि नावों की सजावट में मेवाड़ी परंपरा की झलक भी देखने को मिलेगी।

अन्य समाचार