आखिर स्त्री ने पुरुषों को पछाड़ ही दिया। जी हां, हिंदुस्थान में कमाई के मामले में ‘स्त्री-२’ नंबर १ हिंदी फिल्म बन चुकी है। इस पर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है, ‘वो स्त्री है…और उसने आखिर कर दिखाया। अब तक की हिंदुस्थान की सर्वश्रेष्ठ फिल्म!!!’ उन्होंने आगे लिखा, ‘यह इतिहास हमारे साथ रचने के लिए पैंâस को बहुत-बहुत धन्यवाद।’ उधर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘स्त्री-२’ ५८६ करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। तरण आदर्श के मुताबिक, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘स्त्री २’ ५८६ करोड़ रुपए की कमाई के साथ देश में सर्वाधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इससे पहले अभिनेता शाहरुख खान की ‘जवान’ हिंदी संस्करण में सर्वाधिक (५८२.३१ करोड़ रुपए) कमाई करने वाली फिल्म थी। तीसरी सर्वाधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म ‘गदर-२’ (५२५.७ करोड़ रुपए) है।